Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND W-A vs AUS W-A: राघवी और जोश्तिा के धमाके के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में किया दम, मुसीबत में फंसी मेजबान टीम

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:27 PM (IST)

    भारत की महिला ए क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और चार दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है। मैच के दूसरे दिन भारतीय महिलाओं का जलवा देखने को मिला। टीम ने मुश्किल स्थिति में से बाहर निकलते हुए अच्छा स्कोर बनाया और फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया।

    Hero Image
    राघवी बिष्ट ने इंडिया-ए के लिए खेली दमदार पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया-ए महिला टीम ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया-ए महिला टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है और अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने भारत के पहले पारी के स्कोर 299 रनों के जवाब में पहली पारी में पांच विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया, भारत से अभी भी 141 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक निकोल फाल्टम 30 और सियाना जिंजर 24 रन बनाकर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में भारतीय टीम के स्कोर से पहले ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा है और अगर ऐसा होता है तो भारत को बढ़त मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- 37 साल की भारतीय स्पिनर ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास, पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू

    भारत ने दिन की शुरुआत

    दूसरे दिन की शुरुआत भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 93 रनों के साथ की थी। टीम इंडिया का 150 रन पार करना भी मुश्किल लग रहा था। तभी कप्तान राधा यादव ने राघवी बिष्ट के साथ मिलकर टीम को संभाला। राघवी ने दिन की शुरुआत 26 रनों के साथ की थी। जबकि राधा ने आठ रनों से पारी को आगे बढ़ाया। 136 के कुल स्कोर पर राधा आउट हो गईं। वह कुल 30 रन ही बना सकीं। फिर राधवी को साथ मिला मिन्नू मानी का। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा सभी को राहत दी।

    राघवी अपने शतक से सात रनों की दूरी पर थीं तभी ब्राउन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वह 153 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 93 रन बनाकर आउट हो गईं। यहां से फिर वीजे जोशिता ने पारी को संभाला और टिटास साधु ने उनका साथ दिया। 297 के कुल स्कोर पर साधु आउट हो गईं। उन्होंने 58 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। भारत ने जोशिता के रूप में अपना आखिरी विकेट खोया। वह 72 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 51 रन बनाने में सफल रहीं।

    भारतीय गेंदबाजों का कमाल

    ऑस्ट्रेलिया ने जो उम्मीद की थी वो भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी नहीं होने दी। हालांकि, अभी मेजबान टीम को और निऱाश होना था। भारतीय टीम की गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया। रेचल ट्रेनामैन और कप्तान ताहिला विल्सन ने टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन पूरा नहीं कर पाईं। रेचल 21 रन बनाकर आउट हो गईं। उनका विकेट 46 के कुल स्कोर पर गिरा।

    राधा ने फिर मैडी डार्क को अपना शिकार बनाया जो 12 रन ही बना सकीं। अनिका लियरोड को भी राधा ने अपना शिकार बनाया। दूसरा छोर पकड़े खड़ीं ताहिला विल्सन अर्धशतक पूरा नहीं कर सकीं। वह 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हो गईं। साइमा ठाकुर ने इला हेवर्ड को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: मिताली राज का रिकॉर्ड ध्वस्त, Harmanpreet Kaur बनीं नंबर-1; इंग्लैंड में Team India ने जीती सीरीज