INDW vs AUSW Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ी हार का गम दिया, सीरीज 1-1 से की बराबर
IND W vs AUS W 2nd ODI Live Cricket Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज है। भारत की नजरें सीरीज में बराबरी करने पर होगी,जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND W vs AUS W 2nd ODI Highlights: स्मृति मंधाना (117) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को 102 रन के विशाल अंतर से मात दी। मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.5 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ढेर हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच शनिवार को खेला जाएगा।
IND W vs AUS W: दोनों टीमें-
भारत- प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, उमा छेत्री, सयाली सतघरे
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट, ग्रेस हैरिस, सोफी मोलिनेक्स, निकोल फाल्टम, चार्ली नॉट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल
क्रांति गौड़ ने पारी के 41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉर्जिया वेयरहम को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। वेयरहम ने 17 गेंदों में 10 रन बनाए। भारत द्वारा मिले 293 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई। भारत ने 102 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम मैच शनिवार को नई दिल्ली में खेला जाएगा।
दीप्ति शर्मा ने अपनी ऑफ स्पिन से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा रखी है। पारी का 36वां ओवर कर रही दीप्ति ने तीसरी गेंद पर ताहिला मैक्ग्रा को अरंधती रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। ताहिला ने 20 गेंदों में दो चौके की मदद से 16 रन बनाए। अगले ओवर में एलाना किंग रन आउट हो गई। निराश किंग पवेलियन लौटीं। आखिरी गेंद पर क्रांति गौड़ ने मेगन शूट का शिकार किया। शूट खाता भी नहीं खोल सकीं। भारतीय टीम जीत के करीब नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए किसी करिश्मे की जरुरत है।
37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 170/9। जॉर्जिया वेयरहम 5* रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं।
भारतीय टीम ने दूसरे वनडै में गजब की वापसी की है। दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (17) को राधा यादव के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। इस समय ताहिला मैक्ग्रा और जॉर्जिया वेयरहम क्रीज पर टिके हैं।
35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 163/6। ताहिला मैक्ग्रा 17* और जॉर्जिया वेयरहम 4* रन बनाकर खेल रही हैं।
अरुंधति रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया। एनाबेल सदरलैंड ने 42 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली।
ऐलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड के बीच 46 रन की साझेदारी हुई और दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। यह जोड़ी खतरनाक होती नजर आ रही थी कि तभी हरमनप्रीत कौर का दांव काम कर गया। राधा यादव ने अपनी ही गेंद पर ऐलिस पेरी का कैच लपका। पेरी ने 61 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाए। सदरलैंड का साथ निभाने के लिए एश्ले गार्डनर क्रीज पर आई हैं।
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 108/4। एनाबेल सदरलैंड 28* और एश्ले गार्डनर 0* रन बनाकर खेल रही हैं।
भारतीय टीम इस मैच में मजबूत नजर आ रही है। स्नेह राणा ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेथ मुनी की पारी का अंत करके ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। राणा ने मुनी को स्वीपर कवर में अरुंधती रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। मुनी ने 34 गेंदों में 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए। इस समय ऐलिस पेरी का साथ एनाबेल सदरलैंड निभा रही हैं।
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80/3। ऐलिस पेरी 35* और एनाबेल सदरलैंड 10* रन बनाकर खेल रही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेथ मुनी और ऐलिस पेरी संभालने में जुटी हुई हैं। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके रनगति फीकी पड़ी हुई है। भारतीय टीम तीसरे विकेट की तलाश में जुटी हुई है।
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51/2। ऐलिस पेरी 25* और बेथ मुनी 9* रन बनाकर खेल रही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेथ मुनी और ऐलिस पेरी संभालने में जुट गई हैं। रेनूका सिंह और क्रांति गौड़ ने अपना दबदबा बनाए रखा है और कंगारू महिलाओं को खुलकर शॉट नहीं खेलने दे रही हैं। भारतीय टीम इस समय विकेट की तलाश में जुटी हुई हैं।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25/2। ऐलिस पेरी 12* और बेथ मुनी 1* रन बनाकर खेल रही हैं।
रेनूका सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जॉर्जिया वोल को क्लीन बोल्ड किया। वोल खाता भी नहीं खोल सकी। रेनूका सिंह ने अपने शुरुआती दो ओवर में केवल 3 रन खर्च करके एक विकेट चटकाया। वहीं क्रांति गौड़ ने पारी के पांचवें ओवर में एलिसा हीली को रेड्डी के हाथों कैच आउट कराकर कंगारू टीम को दूसरा झटका दिया। एलिसा हीली 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुईं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 293 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/2। एलिस पेरी 1* और बेथ मुनी 0* रन बनाकर खेल रही हैं।
मेगन शूट ने स्नेह राणा (24) को ब्राउन के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय पारी का अंत किया। भारतीय टीम 49.5 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हुई। कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू होगी।
45 ओवर के खेल समाप्त होने के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन रहा। स्नेह राणा (6) और दीप्ति शर्मा (37) रन बनाकर खेल रही हैं।
स्मृति मंधाना के शतक के चलते भारतीय टीम ने 200 के आंकड़े को पार कर लिया है। दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष मैदान पर हैं।
पारी के 29वें ओवर की पहली गेंद पर स्मृति मंधाना ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 77 गेंद पर ये शतक जड़ा और टीम को मजबूती दी। 30 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 180 रन रहा।
पारी के 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर गार्डनर ने हरमनप्रीत कौर को सदरलैंड के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 26 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुईं।
23 ओवर के खेल के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन हो गया है। क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर (12) और स्मृति मंधाना (82) रन के साथ बैटिंग कर रही हैं।
भारतीय महिला टीम को 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा। ओपनर प्रतीका रावल गार्डनर का शिकार बनीं। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों पर 25 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके शामिल रहे।
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स की नाक में दम कर रखा है। भारतीय ओपनर्स ने पांचवें ओवर में 9 रन, छठे ओवर में 6 रन, सातवें ओवर में 12 रन और आठवें ओवर में खर्च किए। मंधाना और रावल दोनों ने ही कई आकर्षक शॉट्स लगाए। भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति का है।
8 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 52/0। स्मृति मंधाना 24* और प्रतीका रावल 20* रन बनाकर खेल रही हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुल्लांपुर में शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत को ओपनर्स स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआती 2 ओवर में 11 रन जोड़े। मंधाना ने एश्ले गार्डनर द्वारा किए पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाया। इसके बाद मेगन शूट द्वारा किए पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मंधाना ने चौका जमाया।
खबर लिखे जाने तक भारतीय महिलाओं ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 11* और प्रतीका रावल 4* रन बनाकर खेल रही हैं।
भारत- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, तहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट
दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंगारू टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए। सबसे हैरान भरा फैसला हुआ फोएबे लिचफील्ड को लेकर हुआ। वह दूसरे वनडे मैच में नहीं खेल रहीं हैं। पहले वनडे मैच में उन्होंने 88 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद दूसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया। उनकी जगह जॉर्जिया वोल को मौका मिला है। वहीं, दूसरा बदलाव है किम गर्थ की जगह डार्सी ब्राउन को जगह मिली है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 1 बजे टॉस होगा है। मैच 1:30 बजे से शुरू होगा। भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलिसा हीली के पास है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 के बाद से पिछले 10 मैचों में संघर्ष का सामना किया। अब वह इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी। टॉप ऑर्डर स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल और हरलीन देओल शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर को कुछ खास परफॉर्म करना होगा और मैच फिनिशर की भूमिका निभानी होगी।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले मैच में दबदबा दिखाया था और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर लक्ष्य का पीछा बेहद आसान तरीके से किया था। फीबी लिचफील्ड ने 88 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा बेथ मूनी ने 77 रन बनाकर टीम को 282 रन का टारगेट हासिल करने में मदद की थी।
भारतीय टीम ने खराब फील्डिंग की वजह से ये मैच 8 विकेट से गंवा दिया था। पहले वनडे में भारत की ओर से प्रतीका रावल ने 64 रन, स्मृति मंधाना ने 58 र, हरलीन देओल ने 54 रन बनाए थे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ये वनडे सीरीज अक्टूबर 5 से शुरू होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप से टीम के लिए पहले आखिरी तैयारी है। ऑस्ट्रेलिया की नजरें रिकॉर्ड आठवें टाइटल पर होगी, जबकि भारतीय टीम अपनी सरजमीं का फायदा उठाना चाहेगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरा वनडे मैच कुछ ही देर में खेला जाना है।