IND W vs AUS W 3rd Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, तीसरे मैच में 83 रन से दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैच की सीरीज में भारत को मात देते हुए व्हाइट वॉश किया है। पहले दो मैच जीतने के बाद आखिरी वनडे मैच में भारत को 83 रन से मात दी। ऐशली गार्डनर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी के बाद पांच विकेट लिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind W vs Aus W 3rd ODI Live Updates: पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 83 रन से हराकर सीरीज में व्हाइट वॉश किया। भारतीय टीम 45.1 ओवर में 215 रन बनाकर सिमट गई।
आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे। एनाबेल सदरलैंड ने शानदार 110 रन की पारी खेली। ऑलराउंडर ऐशली गार्डनर और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने अर्धशतकी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने 105 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा हरलीन देयोल ने 39 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 रन का योगदान दिया। इनके अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ तक नहीं छू सका। ऐशली गार्डनर ने 5 विकेट लिए।
इससे पहले ब्रिस्बेन के एलेन बॉर्डर फील्ड में खेले शुरुआती दो वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को मात दी और सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया था।
India Women Cricket Team Vs Australia Cricket Team Playing 11
भारत: स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, तीतास साधु
ऑस्ट्रेलिया: फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, ऐशली गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट
तीन मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ व्हाइट वॉश किया। आखिरी वनडे मैच में भारत को 83 रन से हराया। 298 रन के जवाब में भारत 215 रन बनाकर सिमट गई।
भारतीय टीम हार की कगार पर खड़ी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप करने से मात्र दो विकेट दूर है। टॉप ऑर्डर के सारे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। मेगन स्कट ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया है। अरुंधती रेड्डी क्रीज पर आई हैं।
स्मृति मंधाना शतक बनाने के बाद आउट हो गए हैं। मंधाना ने 109 रन पर 105 रन की पारी खेली। ऐशली गार्डनर ने मंधाना को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत ने 189 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है। दीप्ति शर्मा क्रीज पर आई हैं।
स्मृति मंधाना ने दो रन लेकर अपना 9वां वनडे शतक पूरा किया। 103 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से मंधाना ने अपना शतक पूरा किया।
भारतीय ने बड़ा विकेट गंवा दिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन बनाकर आउट हो गईं। कौर खराब शॉट खेलकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर आई हैं। वह 7 गेंद पर 14 रन बनाकर खेल रही हैं।
भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने शतक की ओर बढ़ रही हैं। हरलीन देयोल उनका बखूबी साथ दे रही हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
18 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 88 रन रहा। हरलीन (26) और स्मृति मंधाना (55) रन पर बैटिंह कर रहे हैं।
भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ दिया हैं। 15 ओवर के बाद मध्य प्रदेश की टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन रहा। स्मृति के साथ हरलीन क्रीज पर मौजूद हैं।
स्मृति मंधाना और हरलीन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की पारी को इन दोनों ने संभाला और 10 ओवर के खेल तक भारत ने 1 विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर ऋचा घोष को मेगन ने बोल्ड किया। इस दौरान वह 2 रन ही बना सकी। पांच ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 17/1 रहा।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से ऐनाबेल ने 110 रन की पारी खेली। उनके अलावा गार्डनर ने 50 रन और ताहलिया ने 56 रन क नाबाद पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने 4 विकेट लिए, जबकि एक विकेट दीप्ति शर्मा के नाम रहा।
ताहिला मैक्ग्रा ने मनी द्वारा किए पारी के 49वें ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट की दिशा में दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मैक्ग्रा ने 43 गेंदों में चार चौके की मदद से पचासा पूरा किया। इसी के साथ ताहिला ने एनाबेल के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की।
49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 278/5। ताहिला मैक्ग्रा 55* और एनाबेल सदरलैंड 93* रन बनाकर खेल रही हैं।
42 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पांच विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं। ऐनाबेल (72) रन पर बैटिंग कर रही हैं।
174 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पांचवां विकेट गिरा। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने उन्हें आउट किया। मिन्नी मानी ने उनका कमाल का कैच लपका। इस दौरान गार्डनर 64 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुईं। 34 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 5 विकेट पर 174 रन बना लिए।
33 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन पहुंच गया है। गार्डनर (49) और ऐनाबेल (43) रन बनाकर खेल रही हैं।
ऐनाबेल-गार्डनर की जोड़ी मौजूदा समय में क्रीज पर मौजूद हैं। 23 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं।
पारी के 22वें ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। ऐनाबेल (16) और गार्डनर (5) रन बनाकर बैटिंग कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों की नजर जल्द-से-जल्द विकेट लेने पर बनी हुई हैं।
पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने बेथ मूनी को आउट किया। उनका कैच ऋचा घोष ने लपका। इस दौरान बेथ मूनी 10 रन बनाकर आउट हुईं। 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 79 रन रहा।
14 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन रहा। क्रीज पर बेथ मूनी (8) और एलिस पैरी (2) रन बनाकर खेल रही हैं।
पारी के 11वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने दो बड़े विकेट निकाले। अपने ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जॉर्जिया वोल को बोल्ड किया।इस दौरान उन्होंने 30 गेंदों पर 26 रन बनाए। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने फोबे को 25 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।
जॉर्जिया और फोबे की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 ओवर के खेल तक 50 रन का आंकड़ा पार करा दिया है। 8 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम बिना विकेट गंवाए 52 रन बना चुकी है।
6 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 36 रन हो चुका है। क्रीज पर मौजूदा समय में फोबे और जॉर्जिया मौजूद हैं।
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है। क्रीज पर जॉर्जिया और फोबे की जोड़ी मौजूद है। भारतीय गेंदबाजों की नजरें जल्द से जल्द विकेट लेने पर होगी।
भारत: स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, तीतास साधु
ऑस्ट्रेलिया: फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
