IND W vs NZ W live Score: मंधाना ने जड़ा वनडे करियर का 14वां शतक, प्रतीका भी करीब
IND W vs NZ W live Score: भारतीय टीम पिछले तीन मैच में हार से सबक लेकर आज महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल जैसे मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम यदि न्यूजीलैंड की टीम को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

IND W vs NZ W live Score
IND W vs NZ W live Score: भारतीय टीम पिछले तीन मैच में हार से सबक लेकर आज महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल जैसे मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम यदि न्यूजीलैंड की टीम को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अगर वह पिछले तीन मैच की तरह गलतियां करती है तो फिर वह अगर मगर के भंवर में फंस जाएगी। यदि भारत न्यूजीलैंड से हार जाता है तो उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में जीत के लिए दुआ करनी होगी और फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप लीग मैच में भी जीत हासिल करनी होगी।
IND W vs NZ W Live Score: एक साल में पांचवां शतक
शतक लगाकर मंधाना कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वह एक साल में पांच शतक लगाने वाली संयुक्त रूप से पहली खिलाड़ी बनीं।
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक
5 - 2025 में तज़मीन ब्रिट्स
5 - 2025 में स्मृति मंधाना
4 - 2024 में स्मृति मंधाना
महिला वनडे में सर्वाधिक शतक
15 - मेग लैनिंग
14 - स्मृति मंधाना
13 - सूजी बेट्स
12 - टैमी ब्यूमोंट
10 - नैट सिवर-ब्रंट
IND W vs NZ W Live Score: मंधाना का शतक
स्मृति मंधाना का शतक पूरा हो गया है। इस वर्ल्ड कप में यह मंधाना का पहला शतक है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक से चूकने पर मंधाना यहां कोई मौका नहीं गंवाया। मंधाना ने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा। वह मेग लैनिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने से मात्र एक शतक पीछे हैं।
वहीं, प्रतीका के साथ मिलकर मंधाना ने 192 रन की साझेदारी कर ली है। 31 ओवर समाप्त हो गए हैं। यह अब विश्व कप (किसी भी विकेट) में IND-W के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है, जो 2022 में हैमिल्टन में मंधाना और हरमनप्रीत बनाम WI-W के बीच 184 रन की साझेदारी से बेहतर है।
मंधाना 100 रन और प्रतीका 77 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत बड़े स्कोर की तरफ है।
IND W vs NZ W Live Score: प्रतीका रावल का अर्धशतक
प्रतीका रावल ने 75 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मंधाना के साथ 132 रन की साझेदारी कर ली है। 23 ओवर समाप्त हो गए हैं। प्रतीका 50 और मंधाना 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बल्ले से लगातार चौके- छक्के निकल रहे हैं।
IND W vs NZ W Live Score: मंधाना का अर्धशतक, बने कई रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 49 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह मंधाना का इस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा अर्धशतक है। वह एक वर्ल्ड कप में लगातार तीन अर्धशतक बनाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने यह कारनामा किया था। इसके साथ ही मंंधाना ने प्रतिका के साथ मिलाकर शतकीय साझेदारी की और कई रिकॉर्ड बना दिए। भारत ने 21 ओवर में 118 रन बना लिए हैं। मंदाना 59 और प्रतीका 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (किसी भी विकेट पर)
5 - बेलिंडा क्लार्क, लिसा केइटली (ऑस्ट्रेलिया-डब्ल्यू) 2000 में
5 - स्मृति मंधाना, प्रतीक रावल (भारत-डब्ल्यू) 2025 में
4 - सूजी बेट्स, राहेल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड-डब्ल्यू) 2015 में
4 - ताज़मिन ब्रिट्स, लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका-डब्ल्यू) 2025 में
महिला वनडे में ओपनिंग जोड़ियों के लिए सर्वाधिक शतकीय साझेदारी
10 - बेलिंडा क्लार्क, लिसा केटली (AUS-W) - 66 पारी
7 - स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल (IND-W) - 23 पारी
7 - राचेल हेन्स, एलिसा हीली (AUS-W) - 29 पारी
7 - ताज़मिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट (SA-W) - 38 पारी
7 - लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट (एसए-डब्ल्यू) - 54 पारी
IND W vs NZ W Live Score: भारत की दमदार शुरुआत
भारत ने दमदार शुरुआत कर ली है। प्रतीका और मंधाना ने 16 ओवर में 86 रन जोड़ लिए हैं। मंधाना के बल्ले से दो सिक्स निकल चुके हैं। प्रतीका 36 रन और मंधाना 38 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुईं हैं।
इन दोनों के बीच 23 पारियों में 15वीं बार 50 से ज्यादा की साझेदारी हुई। इस प्रारूप में भारत के लिए इससे ज्यादा साझेदारी सिर्फ मिताली राज और हरमनप्रीत कौर (56 पारियों में 18) ने की है।
वहीं, मंधाना एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
महिला वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के
29* - 2025 में स्मृति मंधाना (IND-W)
28 - 2017 में लिजेल ली (SA-W)
21 - 2013 में डींड्रा डॉटिन (WI-W)
21 - 2017 में क्लो ट्रायॉन (SA-W)
21 - 2023 में चमारी अथापथु (SL-W)
IND W vs NZ W Live Score: पहले विकेट के लिए हुई अर्धशतकीय साझेदारी
पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। प्रतीका 20 और स्मृति 25 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत ने 11.3 ओवर में 51 रन बना लिए हैं। भारत को बड़ा स्कोर बनाना है तो इन दोनों का क्रीज पर रहना बहुत जरूरी है।
IND W vs NZ W Live Score: प्रतीका रावल सबसे तेज
प्रतीका रावल सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बनीं। प्रतीका ने 23वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने एक साथ तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा। भारत ने पहले पावरप्ले में 40 रन बने।
महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन (मैच के हिसाब से)
23 - लिंडसे रीलर (ऑस्ट्रेलिया-महिला)
23 - प्रतीक रावल (भारत-महिला)
25 - मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया-महिला)
25 - निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया-महिला)
27 - बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया-महिला)
27 - लॉरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका-महिला)
IND W vs NZ W Live Score: मंधाना के बल्ले से निकला पहला सिक्स
मंधाना के बल्ले से पहला इस मैच का पहला सिक्स निकला। 9वें ओवर में मंधाना ने सिक्स लगाया। वह 26 गेंद पर 21 रन बनाकर तो प्रतीका 28 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत ने 35 रन बना लिए हैं। प्रतीका 1000 वनडे रन से एक रन दूर हैं।
IND W vs NZ W Live Score: तीन ओवर के बाद भारत ने पकड़ी रफ्तार
मंधाना और प्रतीका ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़ लिए हैं। पांच ओवर समाप्त हो चुके हैं। प्रतीका 11 और मंधाना 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तीन ओर के बाद मंधाना और प्रतीका के बल्ले से लगातार बाउंड्री देखने को मिल रही है।
IND W vs NZ W Live Score: पहले दो ओवर में बने दो रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम दबाव में दिख ही है। पहले दो ओवर में मात्र दो रन बना। वो भी लेग बाइ के रूप में। एक तरह से दोनों ही ओवर मेडन रहे। मंधाना और प्रतीका के बल्ले से अभी भी रन नहीं निकले हैं।
IND W vs NZ W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्रीचरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोजमेरी मेयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन
IND W vs NZ W Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करेगी। हरमन ने टॉस के समय बताया कि टीम में एक बदलाव है। अमनजोत की जगह टीम में जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
IND W vs NZ W Live Score: लाइव ब्लॉग में स्वागत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। यह मैच भारत के लिए क्वार्टर फाइनल जैसा है। अगर आज हारी तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और मुश्किल हो जाएगी। उसे फिर अन्य मैच के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा।