IND W vs SL W Highlights: भारत ने श्रीलंका को मात दे वर्ल्ड कप का किया विजयी आगाज, 59 रनों से जीता पहला मैच
IND W vs SL W Highlights: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया है। उसने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हरा दिया। भारत ने इस मैच में एकतरफा खेल दिखाया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को श्रीलंका को 59 रनों से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम को 271 रनों का टारगेट मिला था जो वह बना नहीं सकी और 45.4 ओवरों में 211 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। दीप्ति ने भारत के लिए तीन विकेट लिए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान चमारी अटापट्टू ने बनाए।
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में आठ विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। डकवर्थ लुइस नियम के तहत श्रीलंका को 271 रनों का टारगेट मिला है क्योंकि मैच में दो बार बारिश ने खलल डाला था और इसलिए 47 ओवर प्रति पारी मैच किया गया।
भारतीय टीम का एक समय 250 रन बनाना भी काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों और अंत में स्नेह राणा की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ये स्कोर खड़ा किया। अमनजोत ने 56 गेंदों पर 57 रन बनाए। दीप्ति 53 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। राणा ने 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।
प्रतिका रावल ने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर रानावीरा को आउट कर श्रीलंकाई पारी को समेट दिया और भारत को जीत दिलाई।
43वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीचरणी ने अचिनी कुलासूर्या को आउट कर श्रीलंका का नौंवां विकेट गिरा दिया।
37वें ओवर की चौथी गेंद पर राणा ने सुगंदिका कुमारी को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई।
राणा ने 35वें ओवर की चौथी गेंद पर नीलाशिका सिल्वा को बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिला दी। भारत अब जीत से तीन विकेट दूर है।
29वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति ने संजीवनी को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई है। भारत ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
27वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने कविशा दिलहारी को आउट कर श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा दिया।
24वें ओवर की आखिरी गेंद पर अमनजोत ने करुणारत्ने को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी है। श्रीलंका के लिए जीत मुश्किल हो रही है।
श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर चुका है। 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर चरणी ने हर्षिता को पवेलियन भेजा। बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
20 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। श्रीलंका ने अपने दो विकेट खो दिए हैं और 95 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दे रही हैं।
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है। दीप्ति ने चमरी अटापट्टू को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। श्रीलंका का स्कोर इस समय दो विकेट के नुकसान पर 82 रन है।
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए, लेकिन विकेट नहीं ले पाई हैं। श्रीलंका ने 12 ओवरों में एक विकेट खोकर 62 रन बनाए हैं।
भारत को पहला विकेट मिल गया है। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर क्रांति गौड़ा ने हसिनी परेरा को पवेलियन भेज दिया है। परेरा ने अट्टापट्टू के साथ मिलकर 30 रन जोड़े।
श्रीलंकाई पारी शुरू हो गई है। चमारी अट्टपट्टू के साथ परेरा मैदान पर हैं टीम को 271 रनों का टारगेट मिला है और इसके लिए उसे अच्छी शुरुआत की जरूरत है।
भारतीय पारी समाप्त हो चुकी है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 269 रन बनाए हैं। दीप्ति और अमनजोत के अर्धशतकों के अलावा अंत में स्नेह राणा ने तेजी से रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
दीप्ति शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनकी ये पारी मुश्किल समय में आई है। भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
अमनजोत कौर आउट हो गई हैं और इसी के साथ भारत को सातवां झटका लग गया है। करुणारत्ने ने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका।
अमनजोत कौर- 57 रन, 56 गेंद 5x4 1x6
हल्की बारिश के खलल के बाद मैच दोबारा से शुरू हो गया है। टीम इंडिया की नजरें अमनजोत कौर पर टिकी हैं।
मैच में एक बार फिर बारिश आ गई है और मैच रोक दिया गया है। यहां ओवर घटने का डर फिर से सता रहा है। भारत ने अमनजोत के अर्धशतक और उनकी दीप्ति के साथ साझेदारी के दम पर मैच में वापसी की है।
रानावीरा के एक ओवर में तीन विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेलने के बाद अमनजोत कौर ने दीप्ति के साथ मिलकर टीम को संभाला और अर्धशतक पूरा किया। ये उनका पहला अर्धशतक है।
लड़खड़ाई टीम इंडिया को अमनजोत और दीप्ति ने संभाल लिया है और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया है।
भारत ने अपना छठा विकेट खो दिया है। 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर अटापट्टू ने उन्हें आउट किया। वह दो रन ही बना सकीं। टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 126 रन है।
रानावीरा ने 26वें ओवर में भारत को तीन झटके लेकर उसे झकझोर दिया। शुरुआती दो गेंदों पर हरलीन और जेमिमा का विकेट लेने के बाद आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत को भी उन्होंने अपना शिकार बना लिया।
रानावीरा ने भारत को एक और झटका दे दिया है। हरलीन के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर दिया। वह खाता तक नहीं खोल पाईं। रानावीरा इसके बाद हैट्रिक पर थीं लेकिन पूरी नहीं कर सकीं।
भारतीय बल्लेबाज हरलीन अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सकीं। 26वें ओवर की पहली गेंद पर वह आउट हो गईं और सिर्फ दो रनों से अर्धशतक से चूक गईं।
टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है। शानदार बल्लेबाजी कर रहीं प्रतिका रावल आउट हो गई हैं। उन्हें 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर रणावीरा ने आउट किया। प्रतिका 59 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन ही बना सकीं।
15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया की शुरुआत धीमी रही है और वह अभी तक सिर्फ 52 रन ही बना पाई है जबिक मंधाना के रूप में उसने एक विकेट खो दिया है। क्रीज पर मौजूद प्रतिका और हरलीन को रनगति बढ़ाने की जरूरत है।
बारिश रुकने के बाद दोबारा मैच शुरू हो गया है। ओवरों में कटौती हुई है और अब मैच 48 ओवर प्रति पारी का हो गया है।
पांच बजे मैच शुरू होगा। ओवरों में कटौती की गई है। अब 48 ओवर प्रति पारी का मैच खेला जाएगा।
बारिश लगातार जारी है और मैदान पर कवर्स मौजूद हैं। अंपायर छाता लेकर बाउंड्री के पास दोनों टीमों की कप्तानों से बात कर रहे हैं।
बारिश के कारण मैच रुक गया है।10 ओवरों का खेल ही हुआ था कि बारिश आ गई और मैदान पर कवर्स आ गए। टीम का स्कोर इस समय एक विकेट खोकर 43 रन है। प्रतिका और हरलीन मैदान पर हैं।
मंधाना के विकेट के बाद टीम इंडिया संभल गई है। नौ ओवरों का खेल हो चुका है और टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 40 रन है। प्रतिका और हरलीन ने मोर्चा संभाला है।
भारतीय पारी के छह ओवर हो चुके हैं। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 24 रन बनाए हैं। प्रतिका रावल के साथ हरलीन देओल इस समय मैदान पर हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लग गया है। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर प्रबोधानी ने मंधाना को आउट कर दिया। बड़ा शॉट खेलने गईं मंधाना डीप प्वाइंट पर कैच आउट हो गईं। उन्होंने 10 गेंदों पर आठ रन बनाए।
दूसरा ओवर फेंकने आईं प्रबोधानी ने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिए। मंधाना ने छह की छह गेंदों खाली खेलीं।
भारतीय महिला टीम की तरफ से प्रतिका और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 4/0 रहा।
अगर बात करें भारतीय महिला और श्रीलंका महिला टीम के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच कुल 5 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से तीन मैच में भारत को जीत मिली, जबकि श्रीलंका को एक जीत नसीब हुई। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।
चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
इंडिया-ए टीम के खिलाफ श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं अपनी बॉलिंग यूनिट को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हूं। ये बैटिंग के लिए अच्छा ट्रैक है, लेकिन बाद में यहां ओस देखने को मिल सकती है। हम 7 बैटर्स के साथ आज उतरे है। तैयारी अच्छी है और अगले पांच मैच हम श्रीलंका में खेल रहे हैं, ऐसे में हमें उम्मीद हैं हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच हो रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम की कप्ताम चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।