Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: भारतीय टीम बनी चैंपियंस ट्रॉफी की किंग, न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्‍म

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:25 PM (IST)

    Champions Trophy 2025 Final चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्‍यूजीलैंड को रौंदा। ऐसे में टीम इंडिया ने इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम अब सबसे ज्‍यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। इससे पहले भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के नाम 2-2 खिताब थे। इससे पहले भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।

    Hero Image
    भारतीय टीम तीसरी बार बनी चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर्स की कसी हुई गेंदबाजी के बाद कप्‍ताान रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में भारतीय टीम  ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया है। टीम इंडिया अब सबसे ज्‍यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के नाम 2-2 खिताब थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल पुरानी हार का बदला लिया

    टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में कीवियों ने भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने 12 साल का सूखा खत्‍म कर दिया है।

    दुबई में खेले गए फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज करने उतरी न्‍यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बना दिए। 

    कीवी टीम की शानदार शुरुआत

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली। सलामी बल्‍लेबाज रचिन रवींद्र और विल यंग के बीच 57 रन की पार्टनरशिप हुई। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को LBW आउट इस पार्टनरशिप को तोड़ा। यंग ने 23 गेंदों पर 15 रन बनाए।

    इसके बाद कुलदीप यादव ने लगातार 2 अहम विकेट लेकर भारत की वापसी करा दी। 11वें ओवर में कुलदीप ने रचिन रवींद्र को बोल्‍ड किया। रचिन ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए। 13वें ओवर में कुलदीप ने केन विलियमसन को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। केन 14 गेंदों पर 11 रन बना पाए।

    मिचेेल ने बनाए 63 रन

    इसके बाद तो कीवी टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। रवींद्र जडेजा ने टॉम लाथम को 14 के स्‍कोर पर LBW आउट किया। वरुण चक्रवर्ती ने ग्‍लेन फिलिप्‍स को 34 के स्‍कोर पर बोल्‍ड किया। डेरेल मिचेल ने सबसे ज्‍यादा 63 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके भी लगाए।

    कप्‍तान मिचेल सेंटनर 8 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। माइकल ब्रेसवेल 40 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। साथ ही मोहम्‍मद शमी और रवींद्र जडेजा के खाते में 1-1 विकेट आया।

    भारत की शानदार शुरुआत

    ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को तगड़ी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप हुई। 19वें ओवर में गिल कैच आउट हुए। उन्‍होंने 50 गेंदों का सामना किया और 1 छक्‍के की मदद से 31 रन बनाए। अगले ही ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। इन फॉर्म विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला। विराट ने 2 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया।

    शतक से चूके रोहित शर्मा

    शतक की ओर बढ़ रहे कप्‍तान रोहित शर्मा गलत शॉट खेलकर स्‍टंपिंग हुए। हिटमैन ने 83 गेंदों का सामना किया और 76 रन बनाए। अपनी इस पारी में रोहित ने 7 चौकों की साथ ही 3 छक्‍के भी लगाए। रोहित का विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 61 रन जोड़े। फिफ्टी के करीब पहुंच चुके अय्यर 39वें ओवर में कैच आउट हुए। उन्‍होने 62 गेंदों का सामना किया और 2 चौके-2 छक्‍के की बदौलत 48 रन की पारी खेली।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: किंग कोहली ने करोड़ों भारतीय फैंस को किया मायूस, फाइनल में 'विराट' कारनामा करने से चूके; 4 रिकॉर्ड्स ताक पर रखे रह गए

    अक्षर ने दिया अहम योगदान

    42वें ओवर में भारतीय टीम को 5वां झटका लगा। भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ ही रही थी तभी अक्षर पटेल बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अक्षर ने 40 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। भारतीय टीम जीत के करीब थी तभी 48वें ओवर में हार्दिक पांड्या कॉट एंड बोल्‍ड आउट हुए।

    उन्‍होंने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए। केएल राहुल 33 गेंदों पर 34 रन और रवींद्र जडेजा 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी कप्‍तान मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा और काइल जैमीसन की झोली में 1-1 विकेट आया।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: Rohit Sharma शतक से चूके, फिर भी खत्म किया 11 पारियों का सूखा, धोनी और गांगुली की खास लिस्ट में लिखवाया नाम

    comedy show banner
    comedy show banner