India vs South Africa 2nd Test Day 4 Stumps: चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा, भारत की हालत खस्ता; स्टंप्स तक स्कोर 27/2
India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पहली पारी में 489 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने फिर फॉलोऑन ना देते हुए दोबारा बैटिंग का फैसला किया। चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रन का टारगेट दिया। स्टंप्स तक भारत ने 27/2 रन बना लिए।

India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Score: गुवाहाटी टेस्ट का चौथा दिन
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के नाम रहा।
दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 489 रन पर ढेर हो गई था। इसके जवाब में भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन ही बना सका। पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए। इस तरह भारत को जीत के लिए 549 रन का टारगेट मिला। चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। ये लक्ष्य भारत के लिए काफी चुनौती भरा है। अब देखना होगा कल यानी 26 नवंबर को टेस्ट के आखिरी दिन क्या भारत सम्मान के लिए लड़ पाता है या ये सीरीज साउथ अफ्रीका की टीम ही जीतती है।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: चौथे दिन का खेल समाप्त
चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। चौथे दिन का खेल भी पूरी तरह से मेहमान टीम के ही नाम गया। ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम जल्द से जल्द तेजी के साथ रन बनाकर भारत को बैटिंग के लिए बुलाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तान टेम्बा बावुमा ने सभी को दो सेशन तक इंतजार करवाया। भारतीय टीम के सामने 549 रन का टारगेट खड़ा किया गया, जिसे हासिल करना भारत के लिए लगभग नामुमकिन सा हो गया है। चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने 15.5 ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए है और वह अभी टारगेट से 522 रन दूर है। साई सुदर्शन (2) और कुलदीप यादव (4) रन पर टिके हैं।
IND vs SA 2nd Test Live: केएल राहुल आउट
पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर साइमन हार्मर ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया। साइमन हार्मर ने पहले ही ओवर में कमाल दिखाया और महज 6 रन बनाकर केएल आउट हुए। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन रहा।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: यशस्वी हुए आउट
पारी के 7वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को यानसेन ने यशस्वी जायसवाल को काइल वेरेन के हाथों कैच आउट कराया। 17 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। यशस्वी मार्को का पहला शिकार बने। इस दौरान वह महज 13 रन बनाकर आउट हुए। अभी भारत लक्ष्य से 532 रन दूर है।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: भारत की दूसरी पारी शुरू
भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है। यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। 5 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन रहा।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: साउथ अफ्रीका की पारी घोषित
पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए। जवाब में भारत ने पहली पारी में 201 रन बनाए, जिसकी वजह से मेहमान टीम के पास 288 रन की लीड बनी। दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ने 260 रन पर अपनी पारी की घोषित की यानी उन्होंने भारत के सामने चौथी पारी में 549 रन का टारगेट रखा है। टीम इंडिया ने कभी इतना बड़ा स्कोर चौथी पारी में चेज नहीं किया तो अगर वह इसे हासिल कर लेती है तो वह इतिहास रच देगी।
IND vs SA 2nd Test Live: तीसरे सेशन का खेल शुरू
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। वियान मुल्डर और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 74 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 231/4 रहा।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: दूसरे सेशन का खेल खत्म
दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है।साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से दूसरे सेशन में ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जोरजी ने पारी को आगे बढ़ाया और तेज गति से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 101 रन की अहम साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा ने टोनी को 49 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और जोरजी एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। ट्रिस्टन ने अपनी पारी को आगे जारी रखा और अपने टेस्ट करियर का एक और अर्धशतक लंच से पहले लगाया। दूसरे सेशन में भारत के लिए जडेजा को एक विकेट मिला, जबकि किसी और गेंदबाज के हाथ सफलता नहीं लगी।
IND vs SA 2nd Test Live: साउथ अफ्रीका की बढ़त 500 रन के पार
पारी के 69वें ओवर की चौती गेंद पर वियान मुल्डर ने चौका लगाया और इसी के साथ साउथ अफ्रीका की लीड 500 रन के पार चली गई। 69 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन रहा।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा अर्धशतक
पारी के 62वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने एक रन के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। 62 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन रहा।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live Score: जडेजा ने टोनी को किया आउट
पारी के 59वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने टोनी डी जोरजी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जडेजा ने इस तरह 101 रन की साझेदारी का अंत किया। टोनी अपने अर्धशतक जड़ने से महज 1 रन से चूके। वह 68 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए। 178 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा। 59 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीका के पास भारत पर कुल 471 रन की बढ़त हो गई है।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: टोनी-ट्रिस्टन के बीच अहम साझेदारी
पारी के 53वें ओवर के बाद टोनी डी जोरजी (40) और ट्रिस्टन (35) रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन है। साउथ अफ्रीका के पास भारत पर कुल बढ़त 430 रन के पार की हो गई है।
IND vs SA 2nd Test Day 3 Live: साउथ अफ्रीका की बढ़त 400 रन के पार
साउथ अफ्रीका की बढ़त भारत पर अब 400 से ज्यादा की हो गई। 44 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन है।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: साउथ अफ्रीका के पास 395 रन की लीड
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के 40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन है। पहले सेशन के खेल की शुरुआत इस तरह हुई कि अफ्रीकी टीम के दोनों ओपनर्स अपनी-अपनी पारी को बढ़ाने मैदान पर आए और दोनों संभलकर खेलने लगे, लेकिन रवींद्र जडेजा ने आकर सेट बल्लेबाज रयान (35) की पारी का अंत किया। इसके थोड़ी देर बाद जडेजा ने खतरनाक दिख रहे एडन मार्करम (29) रन पर आउट किया। फिर कप्तान टेम्बा बावुमा आए और 3 रन के साथ उन्हें सुंदर ने अपना शिकार बनाया। पहले सेशन में जडेजा ने दो विकेट लिए, जबकि सुंदर को एक सफलता मिली। अब देखना होगा कि दूसरे सेशन में अफ्रीकी बल्लेबाज किस अंदाज में रन बनाते हैं, जबकि भारतीय गेंदबाजों की ये रणनीति होगी कि वह जल्द से जल्द टीम को समेटे।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: कप्तान टेम्बा बावुमा आउट
पारी के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान टेम्बा बावुमा को नितीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान टेम्बा महज 3 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live: जडेजा ने मार्करम को किया आउट
पारी के 29वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने एडन मार्करम को क्लीन बोल्ड किया। मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए। गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज ने रोकने का प्रयास किया। ऐसे में गेंद टप्पा खाकर तेजी से टर्न हुई और बल्ले से बीट करते हुई सीधा ऑफ स्टंप्स से टकराई। 74 रन पर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा।
India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Score: जडेजा ने रयान को किया आउट
पारी के 19वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। रयान रिकेलटन 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रयान का कैच मोहम्मद सिराज ने लपका। 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन रहा।
IND vs SA 2nd Test Match Day 4 Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू
गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारतीय टीम के गेंदबाजों की नजरें जल्द-से-जल्द विकेट लेने पर है।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live Score: मार्को जानसेन ने क्या कहा?
मार्को जानसेन ने कहा कि विकेट में साफ तौर पर अच्छी पेस और बाउंस है। ज्यादा स्विंग नहीं है। जब हमने देखा कि विकेट में थोड़ी बाउंस और बेहतर पेस है, तो हमने उसका इस्तेमाल करने की कोशिश की। मैं बस आपकी तरह बनना चाहता हूं, शॉन। साफ तौर पर यह लड़कों और खासकर मेरे लिए एक अच्छा दिन था।
IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत की WTC फाइनल की राह मुश्किल
भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप होने के कगार पर है। यह हार उनकी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को बड़ा झटका देगी। वर्तमान में भारत WTC पॉइंट्स टेबल में 54.17% जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, WTC 2025 के विजेता दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर मजबूती से काबिज है।
India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Score: साउथ अफ्रीका के पास कुल 314 रन की लीड
तीसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 26/0 था, जहां रयान रिकेलटन (13*) और एडन मार्कराम (12*) नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका की टीम कुल 314 रनों की मजबूत बढ़त के साथ मुकाबले में पूरी तरह हावी नजर आ रहे हैं।
India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Score: भारत के लिए 'करो या मरो' मैच
गुवाहाटी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। भारत को ये टेस्ट मैच जीतना है तो उसे बड़ा चमत्कार करना होगा। भारत में 400 रन का टारगेट आज तक चेज नहीं हुआ। ऐसे में टीम इंडिया क्या आज मैच में कमबैक कर पाएगी, इस पर हर किसी की नजरें हैं।
