India vs USA U19 World Cup Live Score: दीपेश ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, साहिग गर्ग 16 रन बनाकर आउट
India vs USA U19 World Cup 2026 Live Score: रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत आज से हो रही है। टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत का पहला मुकाबला अमेरिका से है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी पांच बार की चैंपियन टीम की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरेंगे। हर किसी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर होगी।

India vs USA U19 World Cup 2026 Live Score: भारत की अमेरिका से पहली भिड़ंत
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs USA Under 19 Live Score Updates: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 कका ओपनिंग मैच इंडिया और यूएसए (अमेरिका) (IND U19 vs USA U19 scorecard) के बीच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। अमेरिका की कप्तानी उत्कर्ष श्रीवास्तव के पास हैं।
भारतीय टीम में 14 साल के स्टार बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भी शामिल हैं, जो आईपीएल से लेकर इंडिया-ए के लिए खेलते हुए अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। आज अमेरिका के खिलाफ भी वैभव पर हर किसी की नजरें टिकी हैं।
बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब भारत ने जीते हैं। टीम इंडिया ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब जीता है, जबकि 2006, 2016, 2020 और 2024 में टीम उपविजेता रही है। ऐसे में आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की कप्तानी में भारतीय टीम छठे टाइटल जीतने के लिए मैदान पर आज अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी।
IND U19 vs USA U19 World Cup 2026 प्लेइंग-11
भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया, आरएसअम्ब्रिश, कनिष्कचौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, डी. दीपेश।
अमेरिका- उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनितझाम्ब, नीतीशसूदिनी, अर्जुन महेश, अमरिंदरगिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डीअरेपल्ली, रित्विकअप्पिडी, ऋषभ शिम्पी।
India vs USA U19 World Cup Live Score: उत्कर्ष और अर्जुन महेश से उम्मीदें
शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद अब अमेरिका की टीम को कप्तान उत्कर्ष और अर्जुन महेश से उम्मीद है कि वह बड़ी पारी बनाकर टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करेंगे। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन रहा।
India vs USA U19 World Cup Live Score: अमेरिका का गिरा दूसरा विकेट
पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपेश देवेंद्रन ने अमेरिका को दूसरा झटका दिया। साहिल गर्ग का कैच हेनिल पटेल ने लपका। इस दौरान वह 28 गेंद पर 16 रन बनाकर चलते बने। ये दीपेश का मैच में पहला विकेट रहा। 9 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 29/2 रहा।
India vs USA Live Score: 20 रन के पार पहुंचा अमेरिका का स्कोर
8 ओवर का खेल खत्म हो गया है। अमेरिका की टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन है। अर्जुन महेश (7) और साहिल गर्ग (15) रन बनाकर नाबाद हैं।
India vs USA Live Score: 5 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर 14/1
पांच ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन रहा। साहिल (10) और अर्जुन (3) रन बनाए हैं।
USA U19 vs IND U19 Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यूएसए की टीम को बड़ा झटका लगा। अमरिंदर गिल 1 रन बनाकर हेनिल पटेल का शिकार बने। दो ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 1/1 रहा।
IND U19 vs USA U19 Live Score: बारिश रुकी, शुरू हुआ मैच
बुलावायो में बारिश रुकने के बाद भारत बनाम अमेरिका का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का ओपनिंग मैच शुरू हो गया है। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हेनिल पटेल ने अमरिंदर गिल को मल्होत्रा के हाथों कैच आउट कराया। 1 रन के स्कोर पर अमेरिका की टीमकोबड़ा झटका लगा है।
IND-U19 vs USA-19 Live Score: भारत ने टॉस जीता, बारिश के चलते देरी
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन बुलावायो में बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है।
IND U19 vs USA U19 Live Score: अमेरिका की प्लेइंग-11
साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदितकप्पा, ऋषभ शिम्पी
IND U19 vs USA U19 Live Score: इंडिया की प्लेइंग-11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल
India vs USA U19 World Cup Live Score: वैभव सूर्यवंशी इतिहास रचने के करीब
अंडर-19 विश्व कप 2026 के ओपनिंग मैच में अमेरिका के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की नजरें इतिहास रचने पर होगी। वह U19 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ीबनजाएंगे। वह कनाडा के नीतीश कुमार का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने 2010 में 15 साल और 245 दिन की उम्र में अपना U19 वर्ल्ड कप खेला था।
IND vs USA U19 Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
भारत बनाम अमेरिका का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच आज है। इस मैच का टॉस दोपहर 12:30 बजे खेला जाना है। मैच की शुरुआत 1 बजे से होगी।
IND vs USA U19 LiveScore: कब-कब फाइनल हारा भारत?
2006- भारत को पाकिस्तान से कोलंबो में मिली हार
2016- भारत को वेस्टइंडीज ने फाइनल में हराया
2020- भारत को बांग्लादेश से मिली हार
2024- भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया
U19 WorldCupLive: कब-कब भारत ने जीते अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच?
- साल 2000 में भारत ने श्रीलंका को हराकर पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
- साल 2008 में भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में D/Lपर श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी।
- साल 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था।
- साल 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथा खिताब जीता था।
- साल 2020 में भारत ने इंग्लैंड को नॉर्थसाउंड में हराकर पांचवां खिताब जीता था।
U19 World Cup Live: छठे टाइटल पर भारत की नजरें
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है। टीम इंडिया आज टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका के साथ खेलेगी। अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत को 79 रन से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी और उनका खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। अब भारत की नजरें होगी कि वह जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करें। बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक पांच बार अंडर-19 विश्व कप का ये खिताब जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया चार बार, पाकिस्तान दो बार और वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड एक-एक बार चैंपियन रहे हैं।
IND U19 vs USA U19 Live Score: भारत-अमेरिका की पहली भिड़ंत
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज आज से होने जा रहा है। ओपनिंग मैच में भारत का सामना अमेरिका से है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है। पहला मैच आज जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछलेगा।
