IND vs WI 1st Test Day 1 Stump: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 121 रन
वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई विंडीज टीम के लिए सबसे ज्यादा जस्टिन ग्रीव्स ने (32) रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Wi 1st Test Day 1 Live Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से हो गया है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है।
इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।
ये टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी मिलने हैं।
पहले टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरू के ही घंटे में 42 रन पर 4 विकेट गंवा दिए।
मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (13) और एलिक एथनाजे (12) को चलता किया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को पवेलियन भेजा।
इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड किया।
इसके बाद दूसरे सत्र में भी भारत ने दबाव बनाए रखा। सिराज ने कप्तान चेज (24) को आउट कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों को और झटका दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने खारी पियरे (11) को एल्बीडब्ल्यू किया।
फिर बुमराह ने दो घातक यॉर्कर्स पर जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया।
अंत में कुलदीप यादव ने जॉमेल वॉरिकन (8) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज की पारी को 162 रन पर समेट दिया।
वेस्टइंडीज को 162 रन पर समेटने के बाद भारत ने पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 121 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 53 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद लौटे।
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। घरेलू टेस्ट मैचों में केएल राहुल का यह 12वां 50+ स्कोर है। पिछले 11 में से केवल एक बार ही उन्होंने इसे तीन अंकों के स्कोर में बदला था (2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 199)।
साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हुए। रोस्टन चेज ने भारत को दूसरा झटका दिया। केएल राहुल और कप्तान गिल क्रीज पर हैं। राहुल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जायडेन सील्स ने यशस्वी जायसवाल का शिकार किया। सील्स ने केएल राहुल और यशस्वी की 68 रन की साझेदारी का अंत किया। यशस्वी 36 रन बनाकर लौटे। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/1 रहा। क्रीज पर अभी साई सुदर्शन और केएल राहुल की जोड़ी मौजूद हैं।
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/0 रहा। भारत की तरफ से यशस्वी और केएल राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी भी हो चुकी है।
अहमदाबाद में बारिश रुक गई और खेल फिर से शुरू हो गया है।
अहमदाबाद में बारिश की वजह से मैच को रोका गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौटे हैं। उम्मीद कि जा रही है कि बारिश ज्यादा देर तक नहीं होगी। भारत ने बारिश से पहले 12.4 ओवर तक 23 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम का स्कोर 12 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन रहा। केएल (18) और यशस्वी (4) रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत की तरफ से पारी का आगाज किया। पांच ओवर के खेल तक भारत का स्कोर 9/0 रहा।
पारी के 45वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने जोमेल वॉरिकन को अपना शिकार बाया। वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी। वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली। 4 घंटे से ज्यादा के अंदर वेस्टइंडीज की टीम ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव को दो विकेट, जबकि वॉशिंगटन सुदंर को एक सफलता मिली।
वेस्टइंडीज को 153 रन के स्कोर पर 9वां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने जस्टिन ग्रीव्स के बाद जोहान लेन को क्लीन बोल्ड किया। इस दौरान वह महज एक रन बना सके।
पारी के 39वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन रहा। जसप्रीत बुमराह ने जस्टिन ग्रीव्स को बोल्ड किया। इस दौरान वह 32 रन बनाकर आउट हुए।
खारी पियरे को वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस तरह ग्रीव्स और पियरे के बीच साझेदारी का 39 रन के साथ अंत हुआ।
38वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 144/7 रहा।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट के पहले ही दिन वेस्टइंडीज बैटर्स को अपना शिकार किया। उन्होंने अब तक 4 बैटर्स को चलता किया। पारी के 27वें ओवर में कप्तान रोस्टन चेज भी सिराज के जाल में फंसे। गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज ने रोकने का प्रयास किया। ऐसे में बॉल टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनार लेकर सीधा कीपर की तरफ गई और ध्रुव ने अच्छा कैच पकड़ा। इस दौरान वह 24 रन ही बना सके।
43 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 105/6 रहा।
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज की टीम ने लंच से पहले शाई होप का विकेट गंवाया। अब लंच के बाद रोस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स की जोड़ी क्रीज पर हैं।
टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम के नाम पहले सेशन का खेल रहा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने टगेनरीन चंद्रपॉल को शून्य पर आउट किया, जबकि जॉन कैम्पबेल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।
उन्हें बुमराह ने आउट किया। वहीं, सिराज ने ब्रैंड किंग और एथानजे को भी चलता किया। वेस्टइंडीज ने 42 रन के स्कोर तक अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे।
फिर शाई होप और रोस्टन चेज ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लंच से पहले कुलदीप यादव ने पारी के 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाई होप को बोल्ड किया। वेस्टइंडीज टीम ने लंच से पहले 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए हैं।
22 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन रहा। रोस्टन चेज (21) और शाई होप (24) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
शाई होप और कप्तान रोस्टन चेस वेस्टइंडीज को संभालने के प्रयास में लगे हुए हैं। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 24 रन की साझेदारी हो चुकी थी। एलिक एथांजे के आउट होने के बाद चेस-होप ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया।
19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 66/4। शाई होप 14* और रोस्टन चेस 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
4 विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर के बाद 50 रन का स्कोर पार कर लिया है। क्रीज पर शाई होप (4) और रोस्टन चेज (5) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज की टीम को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा। एलिक अथानजे 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की आउटस्विंग गेंद पर एलिक ने कवर्स की ओर मारना चाहा, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सेकंड स्लिप की तरफ हवा में गई, जिसके बाद केएल राहुल ने कैच पकड़ लिया। इस तरह एलिक 12 रन बनाकर आउट हुए।
10वें ओवर की आखिरी गेंद मोहम्मद सिराज ने ब्रैंडन किंग को बोल्ड किया। इस दौरान वह 15 गेंद पर 13 रन बनाकर चलते बने। 10 ओवर के बाद विंडीज टीम का स्कोर 39/3 रन रहा।
8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट खोकर 29 रन बाए। ब्रैंडन किंग (9) और एलिक (4) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
20 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की टीम का दूसरा विकेट गिरा। जसप्रीत बुमराह ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर जॉन कैम्पबेल को अपना शिकार बनाया। ध्रुव जुरेल ने उनका कैच लपका। इस दौरान कैम्पबेल ने 19 गेंदों पर 8 रन बनाए।
पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर टेगनारायण चंद्रपॉल को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। ध्रुव जुरेल ने उनका गजब का कैच लपका। चंद्रपॉल 11 गेंद का सामना करते हुए अपना खाता नहीं खोल सके। 4 ओवर के बाद विंडीज टीम का स्कोर 12/1 रहा।
जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर दो शानदार चौकों के साथ जॉन कैंपबेल ने अपने टेस्ट करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं।
वेस्टइंडीज की बैटिंग शुरू हो गई है। विंडीज टीम के लिए टेगनरेन चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल ने पारी का आगाज किया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज बुमराह गेंदबाज करने आए। पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4/0 रहा।
रवींद्र जडेजा ने उपकप्तान बनाए जाने के बाद कहा,
"मेरे लिए ये एक बहुत खास मौका है, एक खिलाड़ी के तौर पर। कप्तान, कोच और मैनेजमेंट ने मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है। जब भी टीम को प्लानिंग या किसी भी चीज़ में मेरी जरूरत होती है, मैं हमेशा तैयार रहता हूं। किसी ने मुझसे कुछ नहीं कहा। जब टीम अनाउंस हुई, तब मैंने अपने नाम के आगे उपकप्तान लिखा देखा।"
"दिन के अंत में, जो भी अनुभव आपके पास होता है, वो आप टीम के लिए ही बांटते हैं।"
वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में टॉस मैच जीता। टॉस हारने के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमारे पास इस गर्मी में घरेलू मैदान पर 4 टेस्ट मैच हैं और हम चारों जीतना चाहते हैं। तैयारियां अच्छी रही हैं। दो-तीन दिन की अच्छी प्रैक्टिस हुई है और सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं। पिच अच्छी लग रही है। टॉस हारने का कोई मलाल नहीं है। हमने टीम में 3 स्पिनर, 2 तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर को शामिल किया है।
A look at our Playing XI for 1st Test 👇👇
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
Live - https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/vt56jhxj9d
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज- टगेनरीन चंदरपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खारी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स
टॉस हारने के बाद कप्तान गिल ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए कहा कि हमारे पास दो तेज गेंदबाज हैं- बुमराह और सिराज, तीन स्पिनर -जड्डू भाई (रवींद्र जडेजा), वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव, और एक ऑलराउंडर- नितीश रेड्डी।
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच का टॉस थोड़ी ही देर में होने वाला है। 9 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर नजर आएंगे।
- रवींद्र जडेजा को टेस्ट में 300 विकेट और 4000 रन का डबल पूरा करने के लिए सिर्फ 114 रन की जरूरत है। अब तक यह कारनामा सिर्फ कपिल देव, इयान बॉथम और डैनियल वेट्टोरी कर पाए हैं।
- भारत ने 2012/13 से 2024/25 के बीच लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज जीती। यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड ने पिछले साल (0-3) हराकर तोड़ा।
- दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने दो बार लगातार 10 सीरीज जीतीं (1994/95–2000/01 और 2004–2008/09)।भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21वीं सदी में अब तक 10 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं।
- 2002 में वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की घरेलू सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके बाद भारत ने लगातार 9 सीरीज जीती। वेस्टइंडीज ने 2002 के बाद भारत को किसी भी टेस्ट मैच में नहीं हराया है।
इंग्लैंड दौरे को शुभमन गिल युग की शुरुआत माना गया था, और आज वह सफर पहली बार घरेलू जमीन पर कदम रख रहा है। पिछले 15 सालों में पहली बार, भारत एक ऐसा घरेलू टेस्ट खेल रहा है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन में से कोई भी नहीं खेल रहा। ये तीनों दिग्गज भारतीय क्रिकेट के स्वर्ण युग के अहम चेहरे रहे हैं।
वेस्टइंडीज की टीम के लिए भारत की सरजमीं में एक लंबे समय से जीत का इंतजार कर रही है। आखिरी बार जब कैरेबियाई टीम ने भारत में कोई टेस्ट मैच जीता था, वो 1994 में मोहाली में हुआ था यानी पूरे 31 साल पहले।
अगर बात करें पूरी टेस्ट सीरीज़ जीतने की, तो वेस्टइंडीज को भारत में आखिरी सीरीज जीत 1983 में मिली थी। उस वक्त विंडीज टीम ने भारत को 6 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी।
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल / कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज- टेगनरायन चंदरपॉल, केवलॉन एंडरसन, एलिक अथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वॉरिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
भारतीय टीम का टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम केवल 23 टेस्ट जीतने में सफल रही है। वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 47 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।
- कुल-100 टेस्ट
- भारत जीता-23
- वेस्टइंडीज जीता- 30
- ड्रॉ- 47
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की स्टैंडिंग अब बहुत ही कड़ी हो चुकी है और अब हर मैच अहम हो गया है। भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से पीछे तीसरे स्थान पर है और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतकर भारत के पास अंक हासिल करने का महत्वपूर्ण मौका है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई पिछली गलतियों के बाद, शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को अब कोई गलती नहीं करनी चाहिए। अहमदाबाद की लाल मिट्टी की घास वाली पिच भारत को एक संतुलित आक्रमण तैयार करने का मौका देती है। यह भारत के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अनुकूल है, जो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाएंगे।
इस सीरीज के अंक सिर्फ मौजूदा समय के लिए नहीं, बल्कि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज और अंत में WTC फाइनल तक के सफर में भी अहम होंगे। भारत की नजरें अब घरेलू मैदान का फायदा उठाने पर होगी।
शुभमन गिल अब भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर घरेलू मैदान पर कदम रख रहे हैं और यह उनके लिए एक नई चुनौती है।
शुभमन गिल की भी यह अपनी कप्तानी में घरेलू मैदान पर पहली ही टेस्ट सीरीज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से अपना कप्तानी करियर शुरू किया था। 5 मैचों की उस टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज- रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वॉरिकन, केवलॉन एंडरसन, एलिक अथनाज़े, जॉन कैंपबेल, टेगनरायन चंदरपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाक, जेडियाह ब्लेड्स, योहान लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स।