IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने रन चेज किया शुरू, भारत की नजरें विकेट पर
IND W vs AUS W Live Score: भारत और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना है तो टॉप ऑर्डर को दम दिखाना होगा।
-1760258804704.webp)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा मुकाबला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने दमदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की और मंधाना 80 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, प्रतीका रावल 75 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद भारत की तरफ से अन्य बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं।
एनाबेल सदरलैंड ने घातक गेंदबाज की। सदललैंड ने पांच विकेट चटकाए। हरलीन देओल 38 रन, कप्तान हरमनप्रीत 22 रन, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष 32-32 रन बनाकर आउट हुईं।
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले चार मैचों में से कम से कम तीन मुकाबले जीतना जरूरी हैं। भारतीय टीम अभी तीन मैचों में चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और एक और हार उसे तालिका में नीचे धकेल देगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीन मैच में पांच अंक लेकर टॉप पर है।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज
ऑस्ट्रेलिया ने रनचेज करना शुरू कर दिया है। फोएब लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली क्रीज पर मौजूद हैं। चार ओवर समाप्त हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 16 रन बना लिए हैं। भारत पहली विकेट की तलाश में है।
IND W vs AUS W Live: 330 रन पर सिमटी भारत की पारी
भारत की पारी 330 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल सकी। एनाबेल सदरलैंड ने पांच विकेट चटकाए। मंधाना और प्रतीका की अर्धशतकीय पारी के बाद अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 331 रन बनाने हैं।
IND W vs AUS W Live: भारत ने पार किया 300 का आंकड़ा
भारत ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। ऋचा घोष 22 गेंद पर 32 रन बनाकर और जेमिमा रोड्रिग्स 21 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुईं। 45 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत ने 310 रन बना लिए हैं। अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
IND W vs AUS W Live: भारत को लगा चौथा झटका
भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। हरलीन देओल 38 रन बनाकर आउट हुईं। 40 ओवर समाप्त हो गए हैं। 261 रन बना लिए हैं। रोड्रिग्स और ऋचा क्रीज पर जमी हुईं हैं। 10 ओवर में भारत 90 के आस-पास स्कोर करना चाहेगा।
IND W vs AUS W Live: भारत का स्कोर 200 के पार
भारत ने 200 का स्कोर पार कर लिया है। 35 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत ने 228 रन बना लिए हैं। हरलीन देओल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर साथ दे रही हैं।
IND W vs AUS W Live: भारत का गिरा दूसरा विकेट
भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। प्रतीका रावल 96 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत कौर मैदान पर आए हैं। भारत ने 31 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं। हरलीन देओल 22 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live: बड़े स्कोर की तरफ भारत
29 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत ने 183 रन बना लिए हैं। प्रतीका 73 और हरलीन 14 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत ने मंधाना का ही विकेट खोया है। भारतीय टीम जिस हिसाब से खेल रही है। उससे तो 300 के आसपास का स्कोर बनना तय मना जा रहा है।
IND W vs AUS W Live: मंधाना हुईं आउट
अच्छी बल्लेबाजी कर रही स्मृति मंधाना 80 रन बनाकर आउट हो गईं। प्रतीका के साथ मंधाना ने 155 रन की साझेदारी की। हरलीन देओल क्रीज पर आईं हैं। प्रतीका 64 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं। भारत ने 156 रन बना लिए हैं।
IND W vs AUS W Live: प्रतीका का भी अर्धशतक
प्रतीका रावल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी कर ली है। मंधाना 63 और प्रतीका 57 रन बनाकर खेल रही हैं। यह वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन की साझेदारी है। इससे पहले इंग्लैंड के ई बेकवेल और डी थॉमस के बीच 101 रनों की साझेदारी हुई थी।
IND W vs AUS W Live: मंधाना का अर्धशतक
मंधाना ने वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। 46 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक आया है। भारत ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़ लिए हैं। 19 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत ने 104 रन बना लिए हैं। प्रतीका 46 रन बनाकर खेल रही और मंधाना 54 रन बनाकर डटी हुई हैं।
IND W vs AUS W Live: 10 ओवर समाप्त
भारतीय पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। मंधाना 32 रन और प्रतीका 26 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत का स्कोर 58 रन हो गया है। भारत ने पिछले दो ओवर से रफ्तार पकड़ी है।
IND W vs AUS W Live: 4 की औसत से बन रहा रन
भारतीय टीम लगभग 4 की औसत से रन बना रही है। मंधाना और प्रतीका रावल के बीच 26 रन की साझेदारी हो चुकी है। 7 ओवर समाप्त हो चुके हैं। प्रतीका 15 और मंधाना 11 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: भारतीय बल्लेबाजी शुरू
भारतीय बल्लेबाजी शुरू हो गई है। प्रतिका रावल के साथ स्मृति मंधाना मैदान पर हैं।
IND W vs AUS W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स,दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पैरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स, किम गर्थ, एलाना किंग, मेगन शट
IND W vs AUS W Live Score: भारत की पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की पहले बैटिंग।
IND vs WI: बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
इस टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम की सबसे बड़ी परेशानी बल्लेबाजी रही है। टीम के टॉप ऑर्डर ने हमेशा निराश किया है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे जीत चाहिए तो टॉप ऑर्डर को चलना होगा।
IND W vs AUS W Live: लाइव ब्लॉग में स्वागत है
जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। भारत को सेमीफाइनल खेलने के लिए आज जीतना बहुत जरूरी है। भारत ने तीन मैच में से दो जीत चुका है। पिछला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।