Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INDW vs AUSW 3rd T20I: हरमनप्रीत एंड कंपनी के हाथ लगी निराशा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने से चूकी; कंगारू टीम ने जीती सीरीज

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 10:37 PM (IST)

    INDW vs AUSW 3rdT20 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच को कंगारू टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी किया।

    Hero Image
    IND W vs AUS W 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से चटाई धूल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। INDW vs AUSW 3rdT20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। भारत की तरफ से ऋचा ने 34 रन की पारी खेली। इसके जवाब में 148 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कंगारू टीम ने तीसरा टी20 मैच 7 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी किया।

    IND W vs AUS W 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से चटाई धूल

    दरअसल, 148 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी ने तेज तर्रार शुरुआत करते हुए कंगारू टीम को मजबूती दिलाने का काम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी खराब रही। दीप्ति शर्मा ने एलिसा के रूप में भारत को पहली कामयाबी दिलाई। दीप्ति ने एलिसा को 55 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।

    इसके बाद बेथ मूनी ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और तहिलिया के साथ टीम को जीत दिलाने का काम किया। दोनों के बीच रन की साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच को विकेट से अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें:IND vs AFG T20I: मोहाली में Team India का बेमिसाल रिकॉर्ड देख टेंशन में होगा विरोधी खेमा! एक नजर डालिए इन आंकड़ों पर

    IND vs AUS W 3rd T20: भारत की तरफ से निर्णायक मैच में ऋचा ने खेली 34 रन पारी

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। शेफाली और स्मृति के बीच पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। शेफाली ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं, जेमिमा ने 2 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन रन बनाकर पवेलियन लौटी।

    स्मृति 29 रन बनाकर आउट हुई। वहीं, ऋचा ने 34 रन की पारी खेली। अमनजोत कौर के बल्ले से 17 रन और पूजा वस्त्राकर 7 रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड और वेयरहैम ने दो-दो झटके। वहीं, मेगन शुट्ट और गार्डनर को एक-एक सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें:IND vs SA: न्यूलैंड्स की पिच से ICC खफा, भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट के बाद लिया बड़ा एक्शन; कप्तान रोहित ने भी की थी आलोचना