IPL Auction 2025 Live: दूसरे दिन इन फ्रेंचाइजियों पर रहेंगी नजरें, कई बड़े नामों का भविष्य दांव पर
IPL Auction 2025 Live Updates: पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई और दूसरे दिन भी ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है। दूसरे दिन कई बड़े नाम नीलामी में उतरेंगे। फ्रेंंचाइजियों में बात करें तो मुंबई, चेन्नई, आरसीबी और राजस्थान पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बरसाया। ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं श्रेयस अय्यर पर भी जमकर पैसों का बारिश हुई। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के लिए अपनी तिजोरी खोली। दूसरे दिन भी इसी तरह की उम्मीद है।
दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन, फाफ डु प्लेसी, डेरिल मिचेल, दीपक चाहर, सैम करन, मार्को यानसेन, क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी।
IPL 2025 Mega Auction Day 2 Live Updates;
IPL Auction 2025 Live: पहले दिन इन खिलाड़ियों का रहा जलवा
पहले दिन धूम मचाने वाले खिलाड़ी
ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जायंट्स - 27 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स - 26.75 करोड़ रुपये
वेंकटेश अय्यर, कोलकाता नाइट राइडर्स - 23.75 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह, पंजाब किंग्स - 18 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहल, पंजाब किंग्स - 18 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 Live: दूसरे दिन कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
पहले दिन कुल 77 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। दूसरे दिन कुल 493 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। देखना होगा कि इनमें से कितने खिलाड़ियों को टीमें खरीदती है।
IPL Auction 2025 LIVE: किस टीम के पास कितना पैसा
पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने खुलकर पैसा खत्म किया। हालांकि, कुछ टीमों ने ज्यादा बोली नहीं लगाई और दूसरे दिन वह कामल कर सकती हैं। जानिए किस टीम के पास कितना पैसा बचा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 30.65 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 26.10 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स - 22.50 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स - 17.50 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स - 17.35 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स - 15.60 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स - 14.85 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स - 13.80 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स - 10.05 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद - 5.15 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 Live: दीपक चाहर फिर पहनेंगे पीली जर्सी
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर भी आज नीलामी में उतरेंगे और सभी की नजरें इस बात पर होंगी की चेन्नई अपने इस खिलाड़ी के लिए दांव खेलती है या नहीं।
IPL Auction 2025 Live: पृथ्वी शॉ का क्या होगा?
2018 में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले पृथ्वी शॉ पहले सीजन से ही दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। शॉ का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है और इसलिए ये देखना होगा कि कौनसी फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाती है।
IPL Auction 2025 Live: फाफ डुप्लेसी के लिए दांव खेलेगी चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पुराने साथी रविचंद्रन अश्विन को दोबारा अपने साथ जोड़ा है। आज उसके एक और पुराने खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी नीलामी में उतरेंगे। देखना ये होगा कि क्या चेन्नई डु प्लेसी पर दांव खेलेगी या नहीं।
IPL Auction 2025 Live: दूसरे दिन बड़े नामों का भविष्य दांव पर
आईपीएल नीलामी का आज दूसरा दिन है। आज भी कई बड़े नामों की किस्मत पर फैसला होना है। सबसे ज्यादा फोकस- भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन, फाफ डु प्लेसिस, डेरिल मिशेल, रोवमैन पॉवेल, सैम कुरेन, मार्को जानसन, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केशव महाराज, मुजीब उर रहमान, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, जैसे नामों पर रहेगा।