Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRE vs WI: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, पहले वनडे में वेस्टइंडीज को दी पटखनी, एंडी-पॉल की जोड़ी ने किया कमाल

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:22 AM (IST)

    आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपने शानदार खेल के दम पर बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 124 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। आयरलैंड की इस जीत के हीरे एंडी बालबिर्नी रहे जिन्होंने शतक जमाया।

    Hero Image
    आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर डबलिन में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 124 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 303 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम काफी संघर्ष के बाद 34.1 ओवरों में 179 रनों पर ही ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 138 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेलने वाले एंडी बालबिर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा हेरी टेक्टर (56) और पॉल स्टार्लिंग (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

    यह भी पढ़ें- IRE vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पॉल स्टर्लिंग ने रचा इतिहास, खोल डाली नई रिकॉर्डबुक, आयरलैंड का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ये काम

    वेस्टइंडीज की बुरी हालत

    मौजूदा समय में देखा जाए तो वनडे में 304 रनों का टारगेट बड़ा नहीं था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इतनी फायरपावर है कि वह ये टारगेट हासिल कर सके, लेकिन आयरलैंड के गेंदबाजों ने अपने से मजबूत समझी जाने वाली टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसकी शुरुआत तीसरे ओवर से हुई। इस ओवर की आखिरी गेंद पर टेक्टर ने खतरनाक बल्लेबाज इविन लुइस को रन आउट कर दिया। वह दो रन ही बना सके। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर कैसी कार्टी भी पवेलियन लौट गए।

    ब्रेंडन किंग को बैरी मैक्गार्थी ने पवेलियन की राह दिखाई। अमिर जंगो को मैक्गार्थी ने खाता भी नहीं खोलने दिया। थॉमस मेयस ने कप्तान शाई होप को पवेलियन भेज विंडीज की हालत पतली कर दी। जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज और मैथ्यू फोर्ड ने कुछ हद तक विंडीज को संभाला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ग्रीव्स ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए। चेज ने 76 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। मैथ्यू ने 48 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए।

    आयरलैंड की तरफ से मैक्गार्थी ने चार, जॉर्ज डॉकरेल ने तीन विकेट लिए। थॉमस और जॉश लिटिल को एक-एक विकेट मिले।

    बल्लेबाजों का कमाल

    इससे पहले, आयरलैंड के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। एंडी और कप्तान पॉल स्टार्लिंग ने टीम को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। पॉल को रोस्टन चेज ने अपना शिकार बनाया। अपनी पारी के दौरान पॉल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह अपने देश के पहले खिलाड़ी हैं। केड कार्मिकेल 16 रन ही बना सके। इसके बाद एंडी को टेक्टर का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 100 रनों की साझेदारी की। यहां एंडी आउट हो गए। 286 के कुल स्कोर पर टेक्टर की पारी का अंत हो गया। उनका विकेट 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: बीसीसीआई का नया फरमान KKR को नहीं आ रहा रास, उठा दिए सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला