NZ Vs PAK 1st T20I: कप्तान बदला पर नहीं बदले हालात, न्यूजीलैंड के घर में बुरी तरह पिटा पाकिस्तान
Pakistan Cricket Team Vs New Zealand 1st T20I पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में हार का सामना करना पड़ा।ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 91 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके जवाब में 59 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल की
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan Cricket Team Vs New Zealand 1st T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह 5 मैचों की टी20I सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहला मैच आज यानी 16 मार्च को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए पूरे 20 ओवर का खेल भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके जवाब में 59 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान की टीम को इस तरह टी20I सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली।
Pak Vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड से मिली हार, पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज
दरअसल, ये पहली बार रहा जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान को 100 रन से पहले ही ऑलआउट कर दिया। इससे पहले पाकिस्तान का लोएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में आई थी, जो 101 रन की रही थी। इस तरह पाकिस्तान की टीम का टी20 इंटरनेशनल में ये पांचवां सबसे छोटा स्कोर रहा। साल 2012 में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में महज 74 रनों पर ढेर हो गई थी। 2016 में भारत के खिलाफ एशिया कप में 83 रन पर सिमट गई थी।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में हार के बाद अब न्यूजीलैंड से टकराएगी पाकिस्तान टीम; जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
टी20 में Pakistan के सबसे छोटे स्कोर
- 74 रन - पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - दुबई
- 82 रन - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - मीरपुर
- 83 रन - पाकिस्तान बनाम भारत - मीरपुर
- 89 रन - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड - कार्डिफ
- 91 रन - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड - क्राइस्टचर्च
पावरप्ले में पाकिस्तान के विकेटों की लगी झड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशन मैच में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम पावरप्ले में ही बिखरी हुई नजर आई। मोहम्मद हारिस को पहले ओवर में काइल जैमीसन ने 6 गेंद में जीरो पर आउट किया। नवाज कुछ नहीं कर पाए और 2 गेंद का सामना करते हुए जैकब डफी की गेंद पर आउट हो गए।
जैमीसन ने अपने दूसरे ओवर में भी इरफान खान को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान ने सिर्फ एक रन पर तीन विकेट खो दिए। पारी का पहला चौका सलमान के बल्ले से निकला। वहीं, जैमीसन ने अपने तीसरे ओवर में उपकप्तान शादाब खान का विकेट लिया और पावरप्ले ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 14/4 था।
Pakistan की टीम की तरफ से 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं बना सके
खुशदिल शाह ने पाकिस्तान की टीम की तरफ से पारी का पहला छक्का 10वें ओवर में लगाया। इसके अगले ओवर में सोढ़ी ने सलमान अगा का विकेट लिया। इस वक्त पाकिस्तान की टीम 57 रन पर अपने आधी टीम के विकेट खो चुकी थी। इसके बाद डफी ने अटैकिंग बल्लेबाजी की।
मैच में खुशदिल ने 30 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 106.67 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से तीन छक्के निकले। सलमान आगा ने 20 गेंदों में 18 रन, जबकि जहांदाद खान ने 17 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। 8 बल्लेबाज सिंगल डिजट में रन बनाकर आउट हुए। दो बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 10.1 ओवर में टिम (44 रन), फिन एलिन (29*) और टिम रॉबिनसन (18*) रन के दम पर मैच को हासिल किया।
यह भी पढ़ें: 'ICU में पाकिस्तान क्रिकेट', अपनी टीम पर भड़के शाहिद अफरीदी; खोल दी सारी पोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।