Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs WI: ईश सोढ़ी और जैकेब डफी के आगे वेस्टइंडीज पस्त, न्यूजीलैंड ने तीसरा टी20 जीतकर सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 10:59 AM (IST)

    NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 9 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेव्हन कॉनवे (56) और डेरिल मिचेल (41) की पारियों की मदद से 177/9 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 168 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट लिए।  

    Hero Image

    NZ vs WI 3rd T20I: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। NZ vs WI 3rd T20I: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को नेल्सन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 9 रन से हराकर मैट अपने नाम किया। इस मैच में जीत के साथ कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवरों में 168 रन पर सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs WI 3rd T20I: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा

    दरअसल, तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) की पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत अच्छी रही। डेव्हन कॉनवे ने 34 गेंदों पर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 2 चौके शामिल रहे। टिम रॉबिन्सन ने 23 रन बनाए।

    रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल ने 11 रन बनाए। जेम्स नीशम 2 रन और कप्तान मिचेल संतेनर 4 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह कीवी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।

    इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अमीर जंगू और एलिक अथनाज की जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौटी। अमीर जगू ने 4 गेंद का सामना करते हुए 5 रन बनाए, जबकि एलिक अथनाज के बल्ले से 31 रन निकले।

    कप्तान शाई होप महज 1 रन बनाकर आउट हुए। ऐकीम वेन यारेल ने 24 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 2 रन और पॉवेल भी 2 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज टीम की तरफ से शमर स्प्रिंगर ने 39 रन की पारी खेली। कीवी टीम की ओर से जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि काइल जेमीसन, मिचेल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटरनर ने 1-1 विकेट लिया। 

    यह भी पढ़ें- NZ vs WI: मार्क चैपमैन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, न्‍यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में वेस्‍टइंडीज को मात देकर सीरीज की बराबर

    यह भी पढ़ें- NZ vs WI T20I: 18 गेंद और 48 रन... वेस्टइंडीज के खिलाफ मिचेल सेंटनर का आया तूफान, फिर भी मैच हारा मेजबान