PAK vs Oman Highlights: पाकिस्तान ने ओमान को दी करारी शिकस्त, स्पिनर्स ने मिलकर चटकाए कुल 10 विकेट
Pakistan vs Oman Live Score: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने ओमान का डेब्य खराब कर दिया। पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से शिकस्त दी। ओमान और पाकिस्तान के स्पिनर्स ने अपना जलवा दिखाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan vs Oman Live Score: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने शानदार आगाज किया है। अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रन से शिकस्त मिली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। ओमान को जीत के लिए 161 रन चाहिए। इसके जवाब में ओमान महज 67 रन ही बना सका।
दोनों पारियों में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला। दोनों तरफ के स्पिनर्स ने मिलकर कुल 10 विकेट हासिल किए। ओमान के करीम ने अकेले तीन विकेट चटकाए, जबकि एक विकेट नदीम के नाम रहा। पाकिस्तान की तरफ से अयूब, मुकीम और अशरफ ने दो-दो विकेट लिए।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान ने 93 रन से हराया
पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया। ओमान की पारी 67 रन बनाकर सिमट गई। मैच में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने मिलकर कुल 10 विकेट चटकाए। ओमान ऐतिहासिक डेब्यू नहीं कर सका।
PAK vs Oman Live Score: ओमान का गिरा सातवां विकेट
50 के स्कोर पर ओमान ने सातवां विकेट गंवा दिया। इस्लाम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान बड़ी जीत से महज तीन विकेट दूर है।
PAK vs Oman Live Score: 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
ओमान ने छठा विकेट गंवा दिया है। मुकीम के ओवर में दो बल्लेबाज आउट हुए। सेट बल्लेबाज मिर्जा 27 रन बनाकर आउट हुए। इस्लाम और फैसल क्रीज पर हैं। 10 ओवर समाप्त हो गए हैं ओमान ने 49 रन बना लिए हैं।
PAK vs Oman Live Score: ओमान का गिरा तीसरा विकेट
नदीम 3 रन बनाकर आउट हुए। मुकीम को पहली सफलता मिली। हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े मिर्जा तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वह 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 6.3 ओवर में ओमान ने 41 रन बना लिए हैं।
PAK vs Oman Live Score: ओमान को लगा दूसरा झटका
ओमान को दूरा झटका लग चुका है। सैम आयूब को ही दूसरी सफलता मिली। कलीम 13 रन बनाकर आउट हुए। ओमान ने 24 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है।
PAK vs Oman Live Score: ओमान का गिरा पहला विकेट
दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान को सफलता मिली है। ओमान के कप्तान जतिंदर क्लीन बोल्ड हो गए। सैम अयूब की गेंद पर वह गच्चा खा गए। ओमान ने 2 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान की पारी 160 पर थमी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। पिच उतनी भी कठिन नहीं है, लेकिन ओमान के गेंदबाजों ने जिस तरह से विकेट की लाइन को पकड़ कर गेंदबाजी की उसकी तारीफ होनी चाहिए। अगर पावरप्ले में हारिस का कैच नहीं टपकाया जाता तो शायद सीन बदल सकता था। हालांकि, अभी भी स्कोर उतना ज्यादा नहीं है। अगर ओमान ठीक-ठीक बल्लेबाजी करे तो मैच रोमांचक बन सकता है। दो गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान को लगा छठा झटका
पाकिस्तान का छठा विकेट गिर चुका है। फैसल को मिली तीसरी सफलता। 132 के करीब की गति से की गई फुल गेंद, ऑफ स्टंप के करीब की लाइन, लांग ऑफ की दिशा में हवाई शॉट, बल्ले के निचले हिस्से पर लग कर सीधे सीमा रेखा के फील्डर के पास गई गेंद। मोहम्मद नवाज 19 रन बनाकर आउट हुए।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। हजन नवाज 9 रन बनाकर आउट हुए। शाह फैसल ने आउट किया। 125 रन बना लिए हैं पाकिस्तान ने। 17 ओवर समाप्त हो गए हैं।
PAK vs Oman Live Score: आमिर कलीम ने दो गेंद पर लिए दो विकेट
ये क्या पलक झपकते ही मैच का रुख पलट गया है। आमिर कलीम ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। कलीम ने पहले हारिस को क्लीन बोल्ड किया। रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया। गेंदबाज ने चालाकी से गेंद की गति को कम कर दिया और बल्ले का किनारा लेकर विकेट पर जा लगी। अगली ही गेंद पर लॉलीपोप फुलटॉस मिला था कप्तान सलमान अली को। मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला गया, सीमा रेखा के फील्डर ने आशान सा कैच पकड़ा। करीम तीन विकेट चटका चुके हैं।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका
पाकिस्तान अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। साहिबजादा फरहान 28 रन बनाकर आमिर का शिका बने। फरहान रूम बना सीधे बल्ले से हवाई शॉट का प्रयास, गेंद सीधे बोलर के पास गई। अच्छा कैच लिया गया। काफी तेजी से लगाया गया शॉट, ऐसा लगा कि गेंद हाथों में जाकर चिपक गई।
PAK vs Oman Live Score: हारिस का अर्धशतक
मोहम्मद हारिस ने 32 गेंद पर सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान छह चौके और तीन छक्के जड़े। साहिबजादा फरहान 27 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। 10 ओवर में पाकिस्तान ने 85 रन बना लिए हैं।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान ने पार किया 50 का स्कोर
पाकिस्तान ने 9 ओवर में 73 रन बना लिए हैं। हारिस 44 और साहिबजादा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। ओमान ने हारिस को जीवनदा दिया है।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान ने पकड़ी रफ्तार
पाकिस्तान ने पावर प्ले में रफ्तार पकड़ी। छठे ओवर में हारिस और साहिबजादा ने मिलकर 16 रन बनाए। इससे पाकिस्तान ने रफ्तार पकड़ने के ओर कदम बढ़ा दिया है।
6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 47/1
PAK vs Oman Live Score: फरहान को मिला जीवनदान
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फरहान का कैच छूट गया है। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आमिर ने उनका कैच छोड़ दिया। ये कैच शकील की गेंद पर छूटा।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर फैसल ने सैम अयूब को एलबीडब्ल्यू किया। अयूब ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। पाकिस्तान का स्कोर इस समय सिर्फ चार रन है।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की जोड़ी मैदान पर है। ओमान की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं फैसल।
PAK vs Oman Live Score: पिच रिपोर्ट
यह वही पिच है जिस पर कुछ दिन पहले भारत ने यूएई के खिलाफ खेला था। पिच काफी सख्त दिख रही है और इसे अच्छी तरह रोल भी किया गया है। हालांकि, यह थोड़ी सूखी नजर आ रही है। अगर तेज गेंदबाज मेहनत करें तो उन्हें मदद और उछाल मिल सकती है। आंकड़े यही बताते हैं कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहेगा, ठीक वैसे ही जैसे भारत ने बुधवार को किया था।
PAK vs Oman Live Score: पाकिस्तान टीम ने जीता टॉस
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वह तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं।
PAK vs Oman Live Score: ओमान के लिए ऐतिहासिक पल
ओमान के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। क्योंकि उनका एशिया कप में डेब्यू होगा। जतिंदर सिंह की टीम इस स्तर पर सीमित अनुभव के साथ उतरी है, लेकिन उच्च रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ खुद को परखने का यह मौका उनके लिए अमूल्य साबित होगा।
बल्लेबाजी लाइन-अप जतिंदर और आमिर कलीम के अनुभव पर निर्भर है। जबकि विकेटकीपर विनायक शुक्ला और मोहम्मद नदीम मध्य क्रम में गहराई जोड़ते हैं। गेंदबाजी विभाग में, शकील अहमद के अनुभव और मोहम्मद इमरान और सुफयान महमूद जैसे तेज गेंदबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी।
PAK vs Oman Live Score: बाबर और रिजवान के बिना उतरेगी पाक टीम
ऐसा काफी दिनों के बाद हो रहा है कि पाकिस्तान की टीम में बाबर और रिजवान दोनों नहीं हैं। एक बड़े टूर्नामेंट में उन दोनों खिलाड़ियों के बिना पाकिस्तान कैसा प्रदर्शन करता है। यह देखने वाली बात होगी।
PAK vs Oman Live Score: पहली बार होगा सामना
पाकिस्तान और ओमान के बीच पहला T20I मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का आमना-सामना करेंगे।
PAK vs Oman Live Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
जागरण के लाइव कॉमेंट्री सेशन में आपका स्वागत है। एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान की टीम का पहला मुकाबला है। ओमान ने भी अब तक कोई मैच नहीं खेला है।