PAK vs UAE Highlights: जीत के साथ सुपर-4 में पहुंची पाकिस्तान टीम, 21 सितंबर को भारत से होगा सामना
PAK vs UAE Highlights: एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बुधवार को पाकिस्तान टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात से हुआ। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 41 रन से जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। रविवार को पाकिस्तान की टक्कर भारत से होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025, PAK vs UAE Highlights: एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बुधवार को पाकिस्तान टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात से हुआ। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 41 रन से जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। रविवार को पाकिस्तान की टक्कर भारत से होगी। यूएई के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रन बनाए थे। जवाब में यूएई टीम 105 रन ही बना सकी।
18वें ओवर में 3 विकेट गिरे। ओवर की चौथी गेंद पर मुहम्मद रोहिद खान रन आउट हुए। इसके साथ ही यूएई टीम 105 रन पर सिमट गई और उसका सफर समाप्त हो गया। पाकिस्तान टीम 2 जीत और 4 अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच चुकी है। रविवार को पाकिस्तान का सामना भारत से होगा।
18वें ओवर की पहली गेंद पर सिमरजीत सिंह रन आउट हुए। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर हारिस रऊफ ने हैदर अली को साहिबजादा फरहान के हाथों कैच आउट कराया। हैदर ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए।
यूएई अब सुपर-4 की रेस से बाहर होती नजर आ रही है। 18वें ओवर की पहली गेंद पर सिमरजीत सिंह रन आउट हुए। उन्होंने 4 गेंदों पर 1 रन बनाया।
यूएई हर ओवर में 1 विकेट गंवा रही है। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम को 7वां झटका लगा। हर्षित कौशिक गोल्डन डक का शिकार बने। शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें मोहम्मद हारिस के हाथों कैच आउट कराया।
14, 15 के बाद 16वें ओवर में भी यूएई ने विकेट गंवाया। कप्तान सलमान आगा ने राहुल चोपड़ा को पवेलियन भेजा। चोपड़ा ने 35 गेंदें खेली और 35 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
14वें के बाद 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी यूएई को झटका लगा। अबरार अहमद ने आसिफ खान को बोल्ड किया। आसिफ ने 4 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा और ध्रुव पाराशर के बीच हुई 48 रनों की साझेदारी को हारिस रऊफ ने तोड़ दिया है। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने ध्रुव का विकेट चटकाया। ध्रुव ने 23 पर 20 रन की धीमी पारी खेली।
यूएई ने 3 विकेट जल्दी खो दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने ध्रुव पाराशर के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
पावरप्ले के भीतर यूएई का तीसरा विकेट गिर गया है। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुहम्मद जोहैब को सैम अयूब ने बोल्ड किया। जोहैब ने 9 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए।
यूएई टीम का दूसरा विकेट गिर गया है। 5वें ओवर में अबरार अहमद ने कप्तान मुहम्मद वसीम को नवाज के हाथों कैच आउट कराया। वसीम ने 15 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए। अब राहुल चोपड़ा मैदान पर आए हैं।
तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने अलीशान शराफू को बोल्ड किया। उन्होंने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 8 गेंदों पर 12 रन बनाए। इस एशिया कप में शाहीन अफरीदी ने 33 गेंदों में पावरप्ले के अंदर पहला विकेट लिया है।
यूएई को जीत के लिए 147 रनों की दरकार है। अलीशान शराफू और मुहम्मद वसीम मैदान पर आ चुके हैं। 2 ओवर बाद टीम का स्कोर 19 रन है। कप्तान वसीम 7 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया।
टी20I में एसोसिएट बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
3016* - मुहम्मद वसीम (यूएई)
3013 - वीरनदीप सिंह (मैसेडोनिया)
2680 - सैयद अजीज (मैसेडोनिया)
2376 - निजाकत खान (हांगकांग)
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस रऊफ रन आउट हुए। इसके चलते पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। आखिरी ओवर पहली 3 गेंदों पर शाहीन शाह अफरीदी ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया। यूएई को जीत के लिए 147 रन चाहिए।
19वें ओवर में पाकिस्तान को 8वां झटका लगा। जुनैद सिद्दकी ने मोहम्मद हारिस को बोल्ड किया। हासिर ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। जुनैद ने मुकाबले में चौथा विकेट अपने नाम किया।
पाकिस्तान के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं। 17वें ओवर में मोहम्मद नवाज आउट हुए। कप्तान मुहम्मद वसीम ने पीछे की ओर भागकर उनका बेहतरीन कैच लपका। नवाज ने 5 गेंदों पर 4 रन बनाए।
पाकिस्तान टीम का छठा विकेट गिर गया है। सिमरजीत सिंह ने खुशदिल शाह को अपना तीसरा शिकार बनाया। शाह ने 6 गेंदों पर 4 रन की पारी खेली। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन है।
14वें ओवर में पाकिस्तान को 2 झटके लगे। पहली गेंद पर फखर जमान तो चौथी पर हसन नवाज आउट हुए। सिमरजीत सिंह ने नवाज को LBW आउट किया। हसन नवाज ने 4 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाए।
फिफ्टी लगाने के बाद अगली ही गेंद पर फखर जमान कैच आउट हुए। उन्होंने 36 गेंदों पर 30 रन बनाए। सिमरजीत सिंह ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। अब खुशदिल शाह मैदान पर आए हैं।
फखर जमान ने 35 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। वह अब तक 2 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं। उनकी इस पारी के चलते पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन है।
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सलमान अली आगा कैच आउट हुए। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 27 गेंदों पर 20 रन की धीमी पारी खेली। इस दौरान आगा ने 2 चौके लगाए।
10 ओवर का खेला समाप्त हो गया है। पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन है। फखर जमान और कप्तान सलमान आगा के बीच 58 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।
पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही है। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। सैम अयूब के बाद साहिबजादा फरहान भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं। उन्होंने 12 गेंदों पर 5 रन बनाए। जुनैद ने यूएई को दूसरी सफलता दिलाई।
पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर जुनैद सिद्दीकी ने सैम अयूब का शिकार किया। अयूब ने 2 गेंदों सामना किया और उनका खाता तक नहीं खुला। अब फखर जमान मैदान पर आए हैं। 3 मैचों में सैम अयूब खाता तक नहीं खोल पाए हैं।
टॉस हारकर पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी करने उतरी है। सैम अयूब और साहिबजादा फरहान की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। जुनैद सिद्दीकी ने पहला ओवर किया। आज का मुकाबला नॉकआउट से कम नहीं है।
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी।
यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में 1 बदलाव भी किया है। वहीं पाकिस्तान टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है।
पाकिस्तान और यूएई का मुकाबला रात 9 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 8:30 बजे होगा। यह एक नॉकआउट मुकाबला है। जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह बनाएगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर थम जाएगा।
पाकिस्तान टीम अब स्टेडियम पहुंच चुकी है। भारतीय समयानुसार टॉस 7:30 बजे होना था। हालांकि, इसमें देरी होगी।
पीसीबी ने अनुरोध किया है कि आगे की बातचीत होने तक मैच एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया जाए। पाकिस्तानी टीम होटल से निकलकर स्टेडियम के रास्ते में है। अभी यह तय नहीं है कि पाइक्रॉफ्ट अब भी अंपायरिंग करेंगे या नहीं।
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
पाकिस्तान टीम अब स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है। आईसीसी ने पीसीबी की कोई बात नहीं मानी है। बातचीत अभी भी जारी है। मैच अगर शुरू होता है तो, इसमें देरी हो सकती है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। वह जल्द ही लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमें एशिया कप से हटने के टीम के फैसले पर ऑफिशियल जानकारी मिल सकती है।
आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को लेकर पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने का निर्णाय लिया है। अभी ऑफिशियली इसका एलान नहीं हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान टीम को 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 140 करोड़) का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज का मैच बायकाट कर सकती है। टीम अभी तक होटल से नहीं निकली है। अगर सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम यह मैच नहीं खेली है तो ग्रुप ए से भारत और यूएई सुपर-4 में जगह बनाएंगी।
अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी।
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।
अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, अर्यांश शर्मा, मतिउल्लाह खान, एथन डिसूजा, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशिया कप 2025 के 10वें मैच में आज पाकिस्तान टीम टीम की टक्कर यूएई से होगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। ऐसे में फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।