SA vs ENG Highlights: साउथ अफ्रीका ने जीता तीसरा मुकाबला, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
SA vs ENG Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में शनिवार को साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड टीम को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है। दूसरी ओर इंग्लैंड टीम लगातार तीसरी हार के बाद अपने घर जाएगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में शनिवार को साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड टीम को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है। दूसरी ओर इंग्लैंड टीम लगातार तीसरी हार के बाद अपने घर जाएगी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 38.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका ने रासी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन के शानदार अर्धशतक की बदौलत 29.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
SA vs ENG Live: साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप में टॉप पर पहु्ंच गई। दूसरी ओर इंग्लैंड लगातार तीसरी हार के बाद अपने घर जाएगी।
SA vs ENG Live: साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा
जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली।
SA vs ENG Live: रासी ने लगाई फिफ्टी
रासी वैन डेर डुसेन ने 72 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया। 25 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 151 रन है।
SA vs ENG Live: रयान रिकेलटन लौटे पवेलियन
जोफ्रा आर्चर ने साउथ अफ्रीका को दिया दूसरा झटका दे दिया है। 9वें ओवर में उन्होंने रयान रिकेलटन को बोल्ड किया। रयान रिकेलटन ने 5 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली।
SA vs ENG Live: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट जल्दी गिर गया है। जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड किया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 5 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए।
SA vs ENG Live score: साउथ अफ्रीका की पारी शुरू
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है। ट्रिस्टन स्टब्स के साथ रियन रिकलटन पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
SA vs ENG Live score: 179 रनों पर ढेर इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम 179 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ा पारी नहीं खेल सका। जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर और मार्को यानसेन ने तीन-तीन विकेट लिए।
SA vs ENG Live score: जोस बटलर भी लौटे पवेलियन
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें लुंगी एंगिडी ने 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। उन्होंने 43 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड ने अपना नौवां विकेट खो दिया।
SA vs ENG Live score: जोफ्रा आर्चर भी हुए आउट
वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका को आठवीं सफलता दिला दी है। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को आउट कर दिया है। आर्चर टीम को 200 के पार ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। यानसेन ने आर्चर का कैच लपका। आर्चर ने 25 रन बनाए।
SA vs ENG Live score: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा
इंग्लैंड का सातवां विकेट गिर गया है। रबाडा ने क्रेग ओवरटन को अपना शिकार बना दिया है। एंगिडी ने उनका कैच लपका।
SA vs ENG Live: मुश्किल में इंग्लैंड टीम
टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लियाम लिविंगस्टोन के रूप में टीम को छठा झटका लगा। उन्होंने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका भी लगाया।
SA vs ENG Live: लगातार 2 झटके लगे
4 गेंद के भीतर इंग्लैंड के 2 विकेट गिर गए। 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर हैरी ब्रूक कैच आउट हुए। 18वें ओवर की तीसरी पर जो रूट अपने विकेट गंवा बैठे। वियान मूल्डर ने जो रूट को बोल्ड किया। रूट ने 44 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाए।
SA vs ENG Live: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा
17वें ओवर में इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। केशाव महाराज ने हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा। मार्को यानसेन ने इस कैच को लपका। ब्रूक ने 29 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए।
SA vs ENG Live: 15 ओवर का खेल समाप्त
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन है। हैरी ब्रूक और जो रूट मैदान पर डटे हुए हैं। ब्रूक 17 रन और रूट 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
SA vs ENG Live score: बेन डेकट लौटे पवेलियन
यानसेन इंग्लैंड के लिए परेशानी बन रहे हैं। उन्होंने अंग्रेजों का तीसरा विकेट गिरा दिया। इस बार उनका शिकार बने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर यानसेन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका।
SA vs ENG Live score: इंग्लैंड ने खोया दूसरा विकेट
इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। जेमी स्मिथ को मार्को यानसेन ने आउट कर दिया। इंग्लैंड को जो शुरुआत चाहिए थी वो उसे मिली नहीं है। स्मिथ खाता तक नहीं खोल पाए।
SA vs ENG Live score: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है। मार्को यानसेन ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर फिल सॉल्ट को आउट कर दिया। सॉल्ट आखिरी गेंद पर पुल मारने गए और गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए शॉर्ट मिडविकेट पर रासी वान डर डुसैं के हाथों तक का सफर तय किया।
SA vs ENG Live score: इंग्लैंड की बैटिंग शुरू
इंग्लैंड की बैटिंग शुरू हो गई है। फिल सॉल्ट के साथ बेन डकेट पारी की शुरुआत करने आए हैं। मार्को यानसेन पहला ओवर फेंक रहे हैं।
SA vs ENG Live score: इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जोस बटलर, फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशीद, साकिब महमूद
SA vs ENG Live score: इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से टेम्बा बावुमा टॉस के लिए नहीं आए। उनकी जगह एडेन मार्करम को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। बावुमा बीमार हैं। इंग्लैंड ने एक बदलाव किया है। मार्क वुड की जगह साकिब महमूद को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। साउथ अफ्रीका में टोनी डी जॉर्जी भी बीमार हैं और उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिला है।
SA vs ENG Live score: जोस बटलर का आखिरी मैच
जोस बटलर ने इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी के बाहर होने के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बतौर कप्तान ये उनका आखिरी मैच होगा और इस मैच में वह जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे।
SA vs ENG Live score: अफगानिस्तान का भविष्य दांव पर
इस मैच पर अफगानिस्तान का भविष्य दांव पर है। अगर साउथ अफ्रीका जीत जाती है तो अफगानी टीम का सफर खत्म हो जाएगा। वहीं अगर इंग्लैंड जीत जाता है तो फिर अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान दोनों के ही तीन-तीन अंक हैं। अफगानिस्तान ने अपने तीनों मैच खेल लिए हैं जबकि साउथ अफ्रीका तीसरा मैच खेलने जा रही है।
SA vs ENG Live score: साउथ अफ्रीका के लिए अहम मैच
आज कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से है। इंग्लैंड तो पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। वहीं सेमीफाइनल में जाने के लिए साउथ अफ्रीका को इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए ही होगी नहीं तो उसका चैंपियन बनने का सपना टूट जाएगा।