Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK 1st Test: स्पिनर्स का चला जादू, पाकिस्तान ने अफ्रीका को रौंदकर दर्ज की धांसू जीत

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 06:14 PM (IST)

    SA vs PAK 1st Test: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 93 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई और उनकी 10 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ा। स्पिनरों और शाहीन अफरीदी के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने यह यादगार जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है।  

    Hero Image

    SA vs PAK 1st Test: पाकिस्तान ने जीता पहला टेस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA vs PAK 1st Test Match Report: पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 93 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इसी के साथ पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका की लगातार 10 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ दिया। यह जीत पाकिस्तान के लिए यादगार रही, खासकर एक ऐसी पिच पर जहां स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम चौथी पारी में संघर्ष के बावजूद पूरी तरह ढह गई। इससे पहले गद्दाफी स्टेडियम में किसी भी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य कभी हासिल नहीं किया था।

    SA vs PAK 1st Test: पाकिस्तान ने जीता पहला टेस्ट

    मैच का रुख पाकिस्तान के पक्ष में उनके स्पिनरों और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के शानदार प्रदर्शन से पूरी तरह पलट गया। आखिरी दिन सुबह साजिद खान और नोमान अली ने तेजी से विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका की टॉपऑर्डर की रीढ़ तोड़ दी। रयानरिकेल्टन और डेवाल्डब्रेविस जैसी युवा जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन स्पिनरों की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके।

    लंच के बाद सेनुरनमुथुस्वामी को एलबीडब्ल्यू कर नोमान अली ने दक्षिण अफ्रीका को और संकट में डाल दिया। टीम 144/7 पर सिमटती नजर आई। काइलवेर्रेन और साइमनहार्मर ने थोड़ी देर तक संघर्ष किया, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा।

    WTC Points Table में हुआ बदलाव

    हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने विश्व टेस्टचैंपियनशिप (WTC) साइकिल में अपना पहला मैच खेला और कप्तान शान मसूद की अगुवाई में जीत हासिल कर ली। इस शानदार शुरुआत के साथ ही पाकिस्तान ने पॉइंट्सटेबल में लंबी छलांग लगाई है और सीधे दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है। उनका जीत प्रतिशत (PCT) 100 है, क्योंकि उनके पास 12 अंक हैं।

    भारत को हुआ नुकसान

    पाकिस्तान के इस धमाकेदार प्रदर्शन का सीधा असर भारतीय टीम पर पड़ा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह चौथे पायदान पर खिसक गई है।

    भारत ने अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें चार जीत, दो हार और एक ड्रॉ मिला है। उनके पास 52 रेटिंगपॉइंट्स हैं और उनका जीत प्रतिशत 61.90 है।

    यह भी पढ़ें- SA vs PAK 1st Test: स्पिनर्स का चला जादू, पाकिस्तान ने अफ्रीका को रौंदकर दर्ज की धांसू जीत

    यह भी पढ़ें- WTC Points Table: पाकिस्‍तान की जीत से भारत को हुआ तगड़ा नुकसान, प्‍वाइंट्स टेबल का ये है ताजा हाल