Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs BAN: बांग्लादेशी गेंदबाजों ने घर में बजाई श्रीलंका की बैंड, 100 रनों से पहले किया ऑल आउट, सीरीज में की बराबरी

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:51 PM (IST)

    पहले टी20 मैच में मात खाने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे मैच में एकतरफा खेल दिखाया और मेजबान टीम को मात दे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे टीम के कप्तान लिटन दास जिन्होने शानदार पारी खेली और फिर गेंदबाजों ने कमाल कर दिया।

    Hero Image
    बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कप्तान लिटन दास की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को डाम्बुला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 83 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 177 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम इस स्कोर के पास तक नहीं जा सकी और 100 रनों से पहले ही ढेर हो गई। पूरी टीम 15.2 ओवरों में 94 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के अंक में पहुंच सके। टीम के लिए पाथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। दासुन शनाका ने 20 रनों की पारी खेली। इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

    यह भी पढ़ें- SL vs BAN: 27 गेंद पर 78 रन... बांग्लादेश के गेंदबाजों पर बरसा श्रीलंकाई बल्लेबाज का कहर, निसंका-मेंडिस की तूफानी पारी

    शुरू से बनाया दबाव

    बांग्लादेश ने इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर शुरू से दबाव बनाया। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर कुसल मेंडिस रन आउट हो गए और फिर यहां से विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया। उनका विकेट 19 के कुल स्कोर पर गिरा। शोरीफुर इस्लाम ने दो रन बाद कुसल परेरा को आउट किया जो खाता तक नहीं खोल पाए। इस्लाम ने ही अविष्का फर्नांडो (2) को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। कप्तान चारिथा असालंका को मोहम्मद सैफउद्दीन ने अपना शिकार बनाया। कप्तान पांच रन ही बना सके।

    एक छोर संभाले खड़े निसंका भी पवेलियन लौट लिए। उन्हें रिशाद हुसैन ने आउट किया। उन्होंने 29 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का मारा। दासुन शनाका ने काफी कोशिश की कि टीम 100 के पार तो पहुंच जाए लेकिन ऐसा हो नहीं सका। हुसैन ने बिनारू फर्नांडो को पवेलियन की राह दिखा टीम समेट दिया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने तीन विकेट लिए। इस्लाम और सैफउद्दीन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मुस्ताफिजुर रहमान, मिराज ने एक-एक विकेट झटके।

    दास की कप्तानी पारी

    इससे पहले, श्रीलंका ने भी बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। नुवान तुषारा ने परवेज हुसैन को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। तंजीद हसन को फर्नांडो ने अपना शिकार बनाया। वह पांच रन ही बना सके। इसके बाद कप्तान लिटन दास और तौहिद ह्दोय ने पारी को संभाला और 76 तक ले गए। 31 रन बनाकर तौहिद भी आउट हो गए। मेहदी हसन मिराज एक रन बनाकर आउट हुए। फिर शमीम हुसैन ने मोर्चा संभाला और कप्तान का साथ दिया। 155 के स्कोर पर आकर महीष तीक्षणा ने लिटन दास को आउट कर दिया। वह 50 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के मारने में सफल रहे।

    आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने जाकेर अली और शमीम के विकेट खोए। शमीम ने 27 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए फर्नांडो ने तीन विकेट लिए। तुषारा और तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें- SL vs BAN: कुसल मेंडिस के शतक के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, बांग्लादेश को 99 रनों से पटका