SA vs NZ: Matthew Breetzke के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भारी पड़ा Kane Williamson का शतक, न्यूजीलैंड को मिली बड़ी जीत
साउथ अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू में शतक ठोक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके की मेहनत पर केन विलियमसन ने पानी फेर दिया है। विलियमसन ने शतक जमा न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई। विलियमसन ने अपने अंदाज के विपरीत पारी खेली और तूफानी अंदाज में शतक जमाया। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक जमाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में शानदार शतक जमाते हुए टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। विलियमसन ने अपने अंदाज के विपरीत ये पारी खेली और सैकड़ा ठोका। विलियमसन यूं तो अपनी क्लास बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी छवि कभी भी तूफानी बल्लेबाज की नहीं रही। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विलियमसन ने तूफानी अंदाज दिखाया।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 304 रन बनाए थे। इस स्कोर के सामने न्यूजीलैंड को दमदार खेल दिखाना। उसे जरूरत थी ऐसी पारी की जो उसे मैच में बनाए रखे सके। विलियमसन ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और ठीक वैसी ही पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। कीवी टीम ने ये लक्ष्य 48.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विलियमसन का तूफान
305 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका 50 रनों के कुल स्कोर पर लगा। इथान बोश्च ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद विलियमसन और दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने साझदारी करते हुए न्यूजीलैंड को बैकफुट पर नहीं जाने दिया। दोनों ने 187 रनों की साझेदारी की। कॉन्वे तीन रनों से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा।
डेरिल मिचेल ज्यादा देर टिक नहीं सके और 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, विलियमसन दूसरे छोर से रन बना रहे थे। उन्होंने 72 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये उनका वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक है। टॉम लैथम बिना खाता खोले आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स ने विलियमसन का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई।
मैथ्यू की रिकॉर्ड पारी
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीट्जके के शानदार शतक के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया। मैथ्यू अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं और इस मैच में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। मैथ्यू ने 148 गेंदों का सामना कर 150 रन बनाए। वह वनडे डेब्यू में 150 का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। अपनी पारी में मैथ्यू ने 11 चौके और पांच छक्के मारे।
उनके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। जेसन स्मिथ ने 51 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- टीम अनाउंसमेंट के दो दिन बाद ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ प्रमुख तेज गेंदबाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।