SL vs AFG Highlights: हार के साथ अफगानिस्तान का सफर समाप्त, ग्रुप बी से श्रीलंका-बांग्लादेश सुपर-4 में पहुंची
SL vs AFG Highlights: एशिया कप 2025 के 11वें मैच में गुरुवा को अफगानिस्तान टीम का सामना श्रीलंका से हुआ। मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025, SL vs AFG Highlights: एशिया कप 2025 के 11वें मैच में गुरुवा को अफगानिस्तान टीम का सामना श्रीलंका से हुआ। मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम ने 8 गेंद पहले टारगेट को चेज कर लिया। कुलस मेंडिस 74 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। वहीं कामिंडु मेंडिस ने 13 गेंदों पर 26* रन की पारी खेली। हार के साथ अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया है। श्रीलंका के साथ ही बांग्लादेश टीम भी सुपर-4 में पहुंच गई है।
15वें ओवर में नूर अहमद ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया। राशिद खान ने कप्तान चरिथ असलांका का शानदार कैच लिया। असलांका ने 2 चौकों की मदद से 12 गेंदों पर 17 रन बनाए।
कुसल परेरा और कुसल मेंडिस के बीच 45 रन की साझेदारी हो चुकी थी। मुजीब ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 12वें ओवर में उन्होंने परेरा को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। परेरा ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए।
बल्ले से तूफानी पारी खेलने के बाद नबी ने गेंद से कमाल कर दिया। उन्होंने कामिल मिशारा को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। कामिल 10 गेंदों पर 4 रन ही बना सके।
170 रन चेज करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को अजमतुल्लाह उमरजई ने पवेलियन भेजा। पिछले 2 मुकाबलों में फिफ्टी लगाने वाले निसांका ने 5 गेंदों पर 6 रन बनाए।
डुनिथ वेललेज ने आखिरी ओवर किया। इसमें नबी ने बैक टू बैक सिक्स लगाए। उन्होंने 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवर में 32 रन बने। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे कप्तान राशिद खान को नुवान तुषारा ने बोल्ड किया। नुवान तुषारा का यह चौथा विकेट है। वहीं राशिद ने 23 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 नो लुक सिक्स लगाया।
अफगानिस्तान की हालत खराब हो गई है। 13वें ओवर की पहली गेंद पर ही डुनिथ वेललेज ने इब्राहिम जादरान को पवेलियन भेज दिया। दुष्मंथा चमीरा ने बाउंड्री पर अविश्वसनीय कैच लपका। जादरान ने 27 गेंदों का सामना किया और 24 रन बनाए।
श्रीलंका की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई है। 12वें ओवर में दासुन शनाका ने अजमतुल्लाह उमरजई को बोल्ड किया। उमरजई 6 रन ही बना सके। अब मोहम्मद नबी को टिककर बल्लेबाजी करनी होगी।
अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है। दरविश रसूली बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए। कुसल परेरा ने बेहतरीन कैच लपका। रसूली ने 16 गेंदों पर 9 रन की धीमी पारी खेली।
नुवान तुषारा ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया है। 5वें ओवर में तुषारा ने सेदिकुल्लाह अटल को बोल्ड किया। अटल ने 14 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन है।
अफगानिस्तान टीम पहले 2 ओवर में अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। तीसरे ओवर में टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर नुवान तुषारा ने करीम जनत को ड्रीम बॉल पर बोल्ड किया। जनत ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया।
अफगानिस्तान टीम को अच्छी शुरुआत के बाद पहला झटका लगा। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर नुवान तुषारा ने रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेज दिया। गुरबाज का कैच कुसल परेरा ने पकड़ा। गुरबाज ने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए। अब करीम जनत को प्रमोट कर भेजा गया है।
अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। सेदिकुल्लाह अटल और रहमानुल्लाह गुरबाज की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। श्रीलंका की ओर से पहला ओवर नुवान तुषारा ने किया।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।
करो या मरो वाले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान राशिद खान ने बताया कि उनकी टीम में कई बदलाव किए गए हैं। वहीं श्रीलंका ने भी 1 बदलाव किया है।
ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने 2 मैच खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है। ऐसे में आज का मुकाबला राशिद खान की कप्तानी वाली टीम के लिए निर्णायक है। आज अगर अफगान टीम हारती है तो उनका सफर समाप्त हो जाएगा।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों की बात करें तो लंका टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान श्रीलंका ने 5 मैच जीते हैं। वहीं अफगानिस्तान टीम 3 मैच जीत सकी है।
सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानीदु फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना।
सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, शराफुद्दीन अशरफ।
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशिया कप 2025 के 11वें मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका टीम कुछ ही देर में टकराने वाली हैं। यह भिड़ंत अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगी, वहीं टॉस 7:30 बजे होगा। मैच से जुड़ी सभी अपडेट आपको यहां पर मिलने वाली है।
