Sri Lanka vs Bangladesh Highlights: सैफ और तौहिद की बीन पर नाचे श्रीलंकाई गेंदबाज, रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने जीता मैच
SL vs BAN: श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में दमदार खेल दिखाया था, लेकिन सुपर-4 की शुरुआत उसे हार के साथ करनी पड़ी है। बांग्लादेश ने अपनी हार का बदला भी ले लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दासुन शनाका की शानदार पारी श्रीलंका को सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी। बांग्लादेश ने इस मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए। शनाका ने 37 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ने छह विकेट खोकर ये टारगेट आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।
बांग्लादेश के लिए सैफ हसन और तौहिद ह्दोय ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। आखिरी ओवर में काफी रोमांच हुआ लेकिन बांग्लादेश किसी तरह मैच जीतने में सफल रही। सैफ ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। तौहिद ने 37 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।
शमीम हुसैन ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर बांग्लादेश को रोमांचक जीत दिला दी। आखिरी ओवर में पहली गेंद पर चौका खाने के बाग शनाका ने दूसरी गेंद पर जाकेर अली और चौथी गेंद पर हसन का विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया था। लेकिन शमीम ने टीम को जीत दिला दी।
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर तौहिद आउट हो गए हैं। चमीरा ने उनको एलबीडब्ल्यू किया। तौहिद ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
तौहिद ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 31 गेंदें खेलीं। वह टीम को जीत के करीब ले जा रहे हैं।
बांग्लादेश को बड़ा झटका लग गया है। सैफ हसन आउट हो गए हैं। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसारंगा की गेंद पर वेलालेगे ने उनका कैच लपका।
सैफ ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए। ये उनका टी20 में दूसरा अर्धशतक है।
10 ओवरों का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं। टीम का सारी उम्मीदें सैफ हसन पर टिकी हुई हैं।
बांग्लादेश को दूसरा झटका लग गया है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास आउट हो गए हैं। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर हसारंगा ने उन्हें निसांका के हाथों कैच कराया। हसारंगा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया।
बांग्लादेश की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है। टीम ने एक विकेट खोकर 59 रन बनाए हैं। ये श्रीलंकाई टीम के पावरप्ले स्कोर से ज्यादा है।
पहले ओवर में तंजीद का विकेट खोने के बाद बांग्लादेश की पारी को सैफ और लिटन दास ने संभाल लिया है। तीन ओवरों के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 24 रन है।
बांग्लादेश का पहला विकेट गिर गया है। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर तुषारा ने तंजीद हसन को बोल्ड कर दिया। वह खाता तक नहीं खोल सके।
बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। टीम को जीत के लिए 169 रन बनाने हैं। सैफ और तंजीद हसन की जोड़ी मैदान पर है।
श्रीलंका की पारी समाप्त हो गई है। दासुन शनाका की दमदार पारी के दम पर श्रीलंका ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। शनाका ने नाबाद 63 रन बनाए।
19वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश को एक और विकेट मिल गया है। कामिंडु मेंडिस को रहमान ने कप्तान विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। इसी के साथ श्रीलंका ने अपना छठा विकेट खो दिया।
19वें ओवर की चौथी गेंद पर असालंका का कैच छूट गया लेकिन वह रन आउट हो गए। तौहिद की थ्रो पर विकेटकीपर लिटन दास ने उनको रन आउट किया।
इस मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग काफी खराब रही है। टीम के खिलाड़ियों ने असालंका और शनाका को कई मौके दिए और उनके कैच छोड़े। ये टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
शनाका का अर्धशतक पूरा हो गया है। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मार अपने 50 रन पूरे किए। उन्होंने 30 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ श्रीलंका एक मजबूत स्कोर की तरफ जाती दिख रही है।
शनाका ने इस मैच में तूफान मचा दिया है। उन्होंने पहले नासुम और फिर तस्कीन अहमद की गेंदों पर लंबे शॉट्स खेले। उन्होंने लंबे-लंबे छक्के मारे।
14वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका को एक और झटका लग गया है। कुसल परेरा आउट हो गए हैं। उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने पवेलियन की राह दिखाई।
लगातार झटकों के बाद बैकफुट पर पहुंची श्रीलंका को शनाका और परेरा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगा मैच में वापस ला दिया है। इन दोनों पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है।
श्रीलंका को तीसरा झटका लग गया है। 10वें ओवर की पहली गेंद पर मिशारा ने मिराज की गेंद पर स्कूप खेलने की कोशिश की लेकिन बोल्ड हो गए।
श्रीलंका का दूसरा विकेट गिर गया है। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर मेहदी हसन ने कुसल मेंडिस को सैफ हसन के हाथों कैच कराया।
कुसल मेंडिस- 34 रन, 25 गेंद 1x4 3x6
पावरप्ले खत्म हो गया है। छह ओवरों में श्रीलंका ने एक विकेट खोया है और 53 रन बनाए हैं।
श्रीलंका को पहला झटका लग गया है। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाथुम निसांका को तस्कीन अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई है।
श्रीलंका को अच्छी शुरुआत मिली है। तीन ओवरों के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है। दोनों से यहां से बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी।
श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है। निसांका के साथ कुसल मेंडिस पारी की शुरुआत करने आए हैं। बांग्लादेश की तरफ से पहला ओवर शोरिफुल इसलाम फेंक रहे हैं।
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनित वेलालेगे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश दो बदलावों के साथ उतरी है जबकि श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
सुपर-4 के पहले मुकाबले का टॉस कुछ ही देर में होने वाला है। सिक्के की जंग क्रिकेट में काफी अहम होती है और देखना होगा कौन इसे जीतता है।
जब भी इन दोनों टीमों के मैच की बात आती है तो नागिन डांस का जिक्र होता है। बांग्लादेश ने एक मैच में श्रीलंका को हराने के बाद ये डांस किया था और तब से इन दोनों टीमों का मैच, मैच कम लड़ाई ज्यादा होता है जहां भारत और पाकिस्तान मैच की तरह काफी कुछ दांव पर होता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी दुनिथ वेलालेगे को पता चला था कि उनके पिता का निधन हो गया है। वह घर लौट गए थे और अब संभवतः वापस भी आ गए हैं। उनके इस मैच में खेलने की संभावना है।
एशिया कप-2025 के सुपर-4 की जंग आज से शुरू हो रही है। पहले मैच में बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से है और इस मैच में बांग्लादेश की टीम बदला लेने के मूड में है। इन दोनों टीमों की प्रतिद्वंदिता हाल के दिनों में काफी रोमांचक हुई है और ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।