Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE vs BAN 2nd T20I: यूएई का चमत्कारिक प्रदर्शन… नो बॉल से पलटा मैच; सिर झुकाए लौटा बांग्लादेश

    Updated: Tue, 20 May 2025 01:30 PM (IST)

    शारजाह में यूएई ने बांग्लादेश को टी20I सीरीज के दूसरे मैच में हराकर इतिहास रचा। यूएई ने 206 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 1-1 से बराबर की। मोहम्मद वसीम के 82 रनों की शानदार पारी और मोहम्मद जोएब के 38 रनों की मदद से यूएई ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में मैच का रुख बदला और यूएई ने ये मैच जीत लिया।

    Hero Image
    UAE ने पहली बार T20I मैच में बांग्लादेश को हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 19 मई को दूसरे T20I मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यूएई ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य (206) रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश को हराया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। 2016 से बांग्लादेश ने यूएई के खिलाफ अपने हर मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार यूएई ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्हें हराकर बड़ी जीत हासिल की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएई की टीम ने आखिरी गेंद पर मैच का रुख पलट दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने यूएई को 206 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में यूएई ने मोहम्मद जोएब (38) और मोहम्मद वसीम (82) रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

    UAE ने पहली बार T20I मैच में बांग्लादेश को हराया

    206 रनों का पीछा करते हुए, यूएई ने तेज शुरुआत की और 6 ओवरों में 68 रन बनाए। मुहम्मद वसीम 32 रन बनाकर तेजी से बैटिंग कर रहे थे। उनका साथ उनके ओपनिंग पार्टनर मुहम्मद जोहैब ने दिया। पावरप्ले के दौरान 23 गेंदों में 30 रन बनाए। तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों में 18-18 रन दिए। 

    हालांकि, यूएई ने फिर वसीम (82 रन) और जोहैब (38 रन) का विकेट गंवाया। उस दौरान यूएई की टीम का स्कोर 15 ओवर में 148 रन रहा।  इन दोनों ही ओपनर्स के अलावा टीम के लिए कोई रन नहीं बना सका, लेकिन आसिफ खान (12 गेंदों में 19 रन) और अलीशान शरफू (9 गेंदों में 13 रन) की पारियों ने यूएई को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें: UAE vs BAN: रोमांच की हदें पार करने वाले मुकाबले में बांग्‍लादेश की हुई किरकिरी, यूएई ने जीत के साथ रचा इतिहास

    आखिरी ओवर में पलटा मैच का रुख

    आखिरी 2 गेंद पर यूएई को जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी। एक वक्त लग रहा था कि बांग्लादेशी गेंदबाज उन्हें ये रन बनाने से रोक लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मतिउल्लाह खान ने सिंगल लिया। तंजीम हसन ने इस ओवर की दूसरी गेंद नो बॉल फेंकी, जिस पर कोई रन तो नहीं लिया गया, लेकिन अगली गेंद पर हैदर अली ने दो रन लेकर मैच को एक गेंद बाकी रहते हुए जीत लिया।

    इससे पहले मैच में बांग्लादेशी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने 33 गेंदों में 59 रन बनाए, जबकि लिटन दास ने 32 गेंदों में 40 रनों का योगदान दिया। तौहीद हृदोय ने 24 गेंदों में 45 रन बनाए, जबकि जाकेर अली ने 6 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली।