Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE vs BAN: रोमांच की हदें पार करने वाले मुकाबले में बांग्‍लादेश की हुई किरकिरी, यूएई ने जीत के साथ रचा इतिहास

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:12 AM (IST)

    मोहम्‍मद वसीम (82) की तूफानी पारी की बदौलत यूएई ने सोमवार को रोमांच की हदें पार करने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्‍लादेश को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से मात दी। यूएई ने इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर की। यूएई ने इतिहास रचा क्‍योंकि उसने पहली बार बांग्‍लादेश को टी20 इंटरनेशनल मैच में मात दी। यूएई के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की।

    Hero Image
    यूएई ने बांग्‍लादेश को दूसरे टी20 में मात दी (Pic Credit - UAE Cricket X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) ने शारजाह में एक गेंद शेष रहते दो विकेट से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। यूएई ने सोमवार को बांग्‍लादेश को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दो विकेट से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्‍लादेश ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। यूएई ने जवाबी हमला बोला और 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। यूएई ने पहली बार बांग्‍लादेश को टी20 इंटरनेशनल मैच में हराकर इतिहास रचा।

    वसीम ने खेली कप्‍तानी पारी

    206 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी यूएई को ओपनर्स मोहम्‍मद जोएब (38) और कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम (82) ने 107 रन की साझेदारी करके जानदार शुरुआत दिलाई। तनवीर इस्‍लाम ने जोएब को हसन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। जल्‍द ही रिषाद हुसैन ने राहुल चोपड़ा (2) को नाहिद राणा के हाथों कैच आउट कराया।

    इस बीच वसीम का हमला जारी रहा और उन्‍होंने 42 गेंदों में 9 चौके व पांच छक्‍के की मदद से 82 रन बनाए। शरीफुल इस्‍लाम ने वसीम को विकेटकीपर जाकेर अली के हाथों कैच आउट कराकर यूएई को तगड़ा झटका दिया।

    यह भी पढ़ें: 1 शतक, 10 चौके, 13 छक्के.... बांग्लादेशी टीम ने काटा गदर, पहले टी20I में यूएई को उसी के घर में पीटा

    यूएई की यादगार जीत

    वसीम के आउट होने के बाद यूएई के अन्‍य बल्‍लेबाजों ने छोटी, लेकिन उपयोगी पारियां खेली। आसिफ खान (19), सागीर खान (8), आर्यांश शर्मा (7), ध्रुव पाराशर (11) और हैदर अली (15*) ने यूएई को ऐतिहासिक जीत द‍िलाई। यूएई ने 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से मैच जीता।

    बांग्‍लादेश की तरफ से शरीफुल इस्‍लाम, नाहिद राणा और रिषाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिए। तनवीर इस्‍लाम और तनजिम हसन साकिब को एक-एक विकेट मिला।

    तनजिद हसन का विस्‍फोटक अर्धशतक

    इससे पहले बांग्‍लादेश को तनजिद हसन (59) और कप्‍तान लिटन दास (40) ने 90 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। हसन ने 33 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्‍के की मदद से अर्धशतक जमाया। सागिर खान ने हसन को मतीउल्‍लाह खान के हाथों कैच आउट कराकर बांग्‍लादेश को पहला झटका दिया।

    फिर दास ने नजमुल हुसैन शांतो (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। मोहम्‍मद जवादुल्‍लाह ने दास को सागिर खान के हाथों कैच आउट कराकर बांग्‍लादेश का दूसरा विकेट गिराया। इसके अलावा तौहिद ह्दय (45) ने तेजतर्रार पारी खेली। बांग्‍लादेश ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए।

    यूएई की तरफ से मोहम्‍मद जवादुल्‍लाह ने सबसे ज्‍यादा तीन‍ विकेट चटकाए। सागिर खान के खाते में दो विकेट आए। बता दें कि बांग्‍लादेश ने यूएई बोर्ड से 21 मई को अतिरिक्‍त टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने की गुजारिश की है। देखना होगा कि इसे मंजूरी मिलती है कि नहीं।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को मिला नया कोच, पाकिस्तानी टीम को ट्रेनिंग देने वाले दिग्गज को दी अहम जिम्मेदारी