Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VID vs KER: विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने की तरफ बढ़ाए कदम, केरल को समेटकर हासिल की अहम बढ़त

    VID Vs KER Ranji Trophy 2025 Final रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में केरल की टीम का सामना विदर्भ से हो रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो चुका है। आदित्य सरवटे की 79 रन की पारी और सचिन बेबी के बल्ले से 98 रन निकले। तीसरे दिन स्टंप्स तक केरल की टीम 342 रन पर ऑलआउट हो गई।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 28 Feb 2025 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    VID Vs KER Ranji Trophy Final 2025: पहली पारी में विदर्भ ने बनाई 37 रन की लीड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। VID Vs KER Ranji Trophy 2025 Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में केरल की टीम का सामना विदर्भ से हो रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो चुका है। आदित्य सरवटे की 79 रन की पारी और सचिन बेबी के 98 रन के दम पर केरल की टीम ने विदर्भ की टीम का डटकर सामना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे दिन स्टंप्स तक केरल की टीम 342 रन पर ऑलआउट हो गई। सचिन बेबी अपने शतकीय पारी से महज 2 रन से चूके। इससे पहले विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। अब केरल की टीम पहली पारी में विदर्भ से 37 रन पीछे हैं।

    VID Vs KER Ranji Trophy Final 2025: पहली पारी में विदर्भ ने बनाई 37 रन की लीड

    दरअसल, केरल की टीम की तरफ से सचिन बेबी (Sachin Baby) शानदार बैटिंग कर रहे थे, लेकिन तीसरे दिन के खेल में जब वह 98 रन पर बैटिंग कर रहे थे तब वह करुण नायर के हाथों कैच आउट हो गए। उस दौरान केरल की टीम विदर्भ से पहली पारी में 55 रन पीछे चल रही थी और टीम के 3 विकेट बाकी थे। 

    मैच में केरल की टीम ने तीसरे दिन के खेल में अपनी पारी को आगे बढ़ाया और सचिन बेबी ने टीम के लिए जुझारू पारी खेली। उनकी पारी की मदद से केरल की टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन जैसे ही सचिन का विकेट गिरा तो उसके बाद बाकी बचे हुए तीन विकेट भी जल्दी गिर गए और स्टंप्स तक करल की टीम 342 रन पर सिमट गई। 

    यह भी पढ़ें: Ranji Trophy Final: आदित्य सरवटे के अर्धशतक की दम पर केरल ने किया पलटवार, विदर्भ ने बनाया विशाल स्‍कोर

    VID Vs KER: विदर्भ की टीम ने पहली पारी में बनाए 379 रन

    इससे पहले विदर्भ की टीम ने रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में पहली पारी में दानिश मालेवार ने शतक जड़ा। विदर्भ की शुरुआत बेहद खराब रही थी पार्थ दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद दानिश ने टीम की पारी को संभाला। उन्होंने करुण नायर के साथ 200 रन की साझेदारी की। दानिश ने मैच में 285 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 3 छक्के लगाए और 153 रन बनाए। करुण नायर 188 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाकर आउट हुए।  

    Harsh Dubey ने Ranji Trophy के एक सीजन में जड़े विकेट

    69* - हर्ष दुबे- 2024-25

    68 - आशुतोष अमन- 2018/19

    67 - जयदेव उनादकट- 2019/20 

    64 - बिशन सिंह बेदी- 1974/75 

    62 - डोड्डा गणेश- 1998/99 

    62 - कंवलजीत सिंह- 1999/00 

    यह भी पढ़ें: Ranji Trophy Final: दानिश मालेवर के शतक ने लूटी महफिल, करुण नायर भी चमके; विदर्भ के नाम रहा पहला दिन