Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: जडेजा के तूफान में उड़ी पंजाब, जीत के साथ फाइनल में पहुंची सौराष्‍ट्र

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 10:37 PM (IST)

    दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम 50 ओवर में 291 रन पर सिमट गई। पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने शतक लगाया ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    फाइनल में पहुंची सौराष्‍ट्र टीम।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) की नाबाद 165 रनों की पारी की बदौलत सौराष्‍ट्र (Saurashtra vs Punjab) ने पंजाब को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के दूसरी सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में सौराष्‍ट्र का सामना विदर्भ से होगा। यह टक्‍कर 18 जनवरी को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में होगी।

    पंजाब ने बनाए 291 रन

    दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम 50 ओवर में 291 रन पर सिमट गई। पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने शतक लगाया। उन्‍होंने 105 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। इस दौरान सिंह ने 9 चौके और 1 छक्‍का लगाया। सलामी बल्‍लेबाज और कप्‍तान प्रभसिमरन सिंह ने 89 गेंदों पर 87 रनों का योगदान दिया। अपनी पारी के दौरान उन्‍होंने 9 चौके और 3 छक्‍के लगाए।

    चेतन ने चटकाए 4 विकेट

    रमनदीप सिंह अर्धशतक से चूक गए। उन्‍होंने 38 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। हरनूर सिंह 33 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। अन्‍य बल्‍लेबाजों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। सौराष्‍ट्र की ओर से चेतन सकारिया ने 4 सफलताएं प्राप्‍त कीं। उनके अलावा अंकुर पंवार और चिराग जैन ने 2-2 विकेट चटकाए।

    कप्‍तान ने लगाया अर्धशतक

    292 रनों के टागेट को सौराष्‍ट ने 39.3 ओवर में 1 विकट खोकर ही चेज कर लिया। कप्‍तान हर्विक देसाई के रूप में टीम को इकलौता झटका लगा। उन्‍होंने 9 चौकों की बदौलत 63 गेंदों पर 64 रन बनाए। विश्वराज जडेजा ने 127 गेंदों पर 165 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान सलामी बल्‍लेबाज ने 18 चौके और 3 सिक्‍स जड़े। प्रेरक मनकड़ 49 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्‍होंने अपनी पारी में 7 चौके भी लगाए। 

    यह भी पढ़ें- VHT: Darshan Nalkande के 'पंजे' के बाद Aman Mokhade का शतक, कर्नाटक को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ

    यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: कौन हैं Darshan Nalkande? विदर्भ के गेंदबाज ने सेमीफाइनल में कर्नाटक पर मारा 'पंजा'