Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DPL Final: Nitish Rana ने खेली तूफानी पारी, वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल को हराकर जीता खिताब

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:56 PM (IST)

    पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर बनाया। युगल सैनी ने 48 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 18 ओवर में 4 चार विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। नितीश राणा ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली।

    Hero Image
    वेस्ट दिल्ली लायंस ने जीता डीपीएल का खिताब।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीता। कप्तान नितीश राणा ने शानदार अर्धशतक पारी खेली। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर बनाया। युगल सैनी ने 48 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 18 ओवर में 4 चार विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

    विजयरन ने जड़ा अर्धशतक

    मैच में वेस्ट दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि, युगल सैनी ने छोर संभाले रखा लेकिन, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। प्रांशु विजयरन ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।

    173 रनों के जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। 3 बल्लेबाज 5 ओवर के भीतर 48 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान नितीश राणा ने मोर्चा संभाला। राणा ने 49 गेंद पर नाबाद 79 रन की पारी खेली। इसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।

    ऋतिक शौकीन का भी चला बल्ला

    नितीश के आलावा ऋतिक शौकीन ने 27 गेंद पर नाबाद 42 रन की पारी खेली। इसके दम पर वेस्ट दिल्ली ने 18 ओवर में ही 174 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्ट दिल्ली लायंस पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी है। इससे पहले ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साल 2024 में पहला खिताब अपने नाम किया था।

    इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन

    बता दें कि वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 मैच में 65.50 के औसत और 181.94 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए। वह डीपीएल 2025 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। नितीश राणा से ज्यादा रन अर्पित राणा (495), सार्थक रंजन (449) और यश ढुल (435) ने बनाए।

    यह भी पढ़ें- Nitish Rana ने झगड़े के बाद दिग्वेश राठी की बोलती बंद कर दी...मिनटों में इंस्टाग्राम पोस्ट हो गया VIRAL

    यह भी पढ़ें- Nitish Rana को बजरंग बली से मिलती है ताकत, DPL 2025 Final में वेस्ट दिल्ली लायंस को पहुंचाने का भी दिया श्रेय