Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BAN vs WI: वेस्‍टइंडीज ने T20I सीरीज में बजाया जीत का बिगुल, बांग्‍लादेश को पहले मैच में दी करारी शिकस्‍त

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 09:54 PM (IST)

    वेस्‍टइंडीज ने सोमवार को बांग्‍लादेश को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 16 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही वेस्‍टइंडीज ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। वेस्‍टइंडीज की जीत में रोवमैन पॉवेल और जायडेन सील्‍स व जेसन होल्‍डर ने अहम भूमिका निभाई। बांग्‍लादेश का टॉप ऑर्डर फेल हुआ। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा।

    Hero Image

    वेस्‍टइंडीज ने बांग्‍लादेश को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में मात दी (Pic Credit- ESPN Cricinfo X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वेस्‍टइंडीज ने सोमवार को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। कैरेबियाई टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्‍लादेश को 16 रन से पटखनी दी।

    चट्टोग्राम पर खेले गए मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की पूरी टीम 19.4 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गई।

    वेस्‍टइंडीज ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को चट्टोग्राम में खेला जाएगा।

    कैरेबियाई गेंदबाजों का कहर

    166 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश टीम के टॉप ऑर्डर ने निराश किया। अकील हुसैन और जायडेन सील्‍स ने 41 रन पर बांग्‍लादेश के शीर्ष चार विकेट गिरा दिए। इसके बाद होल्‍डर ने बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का समय नहीं दिया और नियमित अंतराल में विकेट निकाले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तास्किन अहमद के हिटविकेट होने के साथ बांग्‍लादेश की पारी का अंत हुआ। वेस्‍टइंडीज की तरफ से जायडेन सील्‍स और जेसन होल्‍डर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अकील हुसैन को दो सफलताएं मिली। खैरी पियरे और रोमारियो शेफर्ड के खाते में एक-एक सफलता आई।

    पॉवेल-होप ने खेली तूफानी पारी

    टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज को एलिक एथांजे (34) और ब्रेंडन किंग (33) ने 59 रन की साझेदारी करके दमदार शुरुआत दिलाई। रिषाद हुसैन ने एथांजे को क्‍लीन बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।

    थोड़े समय बाद तास्किन अहमद ने लगातार दो गेंदों पर वेस्‍टइंडीज को दो झटके दिए। उन्‍होंने ब्रेंडन किंग और शेरफेन रदरफोर्ड को अपना शिकार बनाया। रदरफोर्ड खाता नहीं खोल सके। यहां से कप्‍तान शाई होप और प्‍लेयर ऑफ द मैच रोवमैन पॉवेल ने बांग्‍लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

    दोनों ने चौथे विकेट के लिए अविजित 83 रन की साझेदारी की। होप ने केवल 28 गेंदों में एक चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। वहीं पॉवेल ने 28 गेंदों में एक चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। बांग्‍लादेश की तरफ से तास्किन अहमद ने दो विकेट चटकाए। रिषाद हुसैन को एक सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें- BAN vs WI: सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दी पटखनी, सीरीज में की बराबरी

    यह भी पढ़ें- BAN vs WI: 50 ओवर और सिर्फ स्पिन! ढाका में वेस्टइंडीज ने वनडे इतिहास में लिखी नई इबारत, हिला दी रिकॉर्ड बुक