Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs BAN: जाकेर अली को मिला वरदान जो विंडीज के लिए साबित हुआ श्राप, BAN ने WI का उसके घर में किया क्लीन स्वीप

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 12:09 PM (IST)

    वेस्टइंडीज की टीम को अपने घर में मुंह की खानी पड़ी है। बांग्लादेश ने उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक भी मैच जीतने नहीं दिया। तीसरे और आखिरी मैच में तो बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह से मात दी और 3-0 से सीरीज जीती। ये पहली बार है जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

    Hero Image
    जाकेर अली ने तूफानी पारी खेल बांग्लादेश को दिलाई जीत

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 80 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में सीरीज में 3-0 से मात दे क्लीन स्वीप कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने सात विकेट खोकर 189 रन बनाए। इस स्कोर के सामने वेस्टइंडीज की टीम 109 रनों पर ही ढेर हो गई। ये पहली बार है जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे जाकेर अली जिन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 41 गेंदों का सामान करते हुए तीन चौके और छह छक्के मारे। जाकेर पवेलियन लौट चुके थे लेकिन उनकी किस्मत उनके साथी जिसके कारण वह ड्रेसिंग रूम से वापस आए और फिर तूफानी रफ्तार में रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- WI vs BAN में ये क्या हो गया, एक ही छोर पर पहुंचे दो बल्लेबाज, गुस्से में ड्रेसिंग रूम लौटा खिलाड़ी, फिर अंपायर ने बुलाया वापस, देखें हैरान करने वाला Video

    मिला वरदान

    15वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमिम हुसैन के साथ हुई गलतफहमी के कारण उन्हें आउट ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा था। दरअसल, दोनों ही बल्लेबाज एक छोर पर पहुंच गए थे। ऐसे में नॉन स्ट्राइकर छोर से जाकेर स्ट्राइकर छोर पर गए थे जहां पहले से ही शमिम थे। पहली दफा में लगा कि जाकेर आउट हैं और वह गुस्सा होते हुए ड्रेसिंग रूम तक में चले गए थे। लेकिन फिर रिप्ले में पता चला कि शमिम का बल्ला क्रीज में नहीं था, उससे पहले जाकेर क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे। इसलिए शमिम आउट हुए।

    इससे पहले बांग्लादेश की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं रही थी। लिटन दास और परवेज हुसैन ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। यहां लिटन दास के रूप में पहला विकेट गिरा। उन्होंने 14 रन बनाए। 54 के कुल स्कोर पर परवेज आउट हो गए। उन्होंने 21 गेंदों पर 39 रन बनाए। तनजीद हसन ने नौ रनों की पारी खेली। 102 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज भी आउट हो गए। उन्होंने 29 रन बनाए। 114 पर शमीम आउट हुए।

    यहां जाकेर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 175.60 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।

    वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ढेर

    वेस्टइंडीज की टीम टी20 में काफी खतरनाक टीम मानी जाती है, लेकिन इस सीरीज में एक बार फिर उसकी बल्लेबाजी फेल हो गई। तस्कीन अहमद ने पारी की दूसरी ही गेंद पर मेजबान टीम को झटका दे दिया। उन्होंने ब्रेंडन किंग को पवेलियन की राह दिखाई। जस्टीन ग्रीव्स को मेहदी हसन ने आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। वेस्टइंडीज की उम्मीदें निकोलस पूरन पर थी लेकिन वह रंग में आ पाते उससे पहले ही पवेलियन लौट गए। मेहदी हसन ने उन्हें बोल्ड किया। पूरन 10 गेंदों पर 15 रन ही बना सके।

    रोस्टन चेज ने खाता तक नहीं खोला। कप्तान रोवमैन पावेल दो रन बनाकर ही आउट हो गए। रोमारिया शेफर्ड 27 गेंदों पर 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। गुडकेश मोती ने 12 रन ही बना पाए।

    बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट लिए। रिहाद हुसैन के हिस्से तीन सफलताएं आईं। तंजीम हसन साकिब और हसन महमूद ने एक-एक विकेट लिया।

    यह भी पढ़ें- WI vs BAN:10 साल का सूखा खत्‍म, जायडेन और किंग के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्‍लादेश के खिलाफ ODI सीरीज की 'सील'