WI vs ENG: वेस्टइंडीज की घर में हुई बेइज्जती, इंग्लैंड ने लगातार तीसरी बार मात देकर सीरीज पर किया कब्जा
वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के हाथों तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तीन विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व वाली कैरेबियाई टीम का अपने घर में फीका प्रदर्शन रहा और लगातार तीसरा मुकाबला गंवाकर उसके हाथ से सीरीज फिसल गई। इंग्लैंड के लिए तीसरे मैच में गेंदबाजी में साकिब महमूद और जैमी ओवर्टन ने शानदार प्रदर्शन किया। फिर सैम करन और लियाम लिविंगस्टन ने बैटिंग में जल्वा बिखेरा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज का घरेलू जमीन पर लचर प्रदर्शन जारी रहा। इंग्लैंड के सामने ग्रोस आइलेट में गुरुवार को वेस्टइंडीज एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ। कैरेबियाई टीम ने लगातार तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गंवाकर इंग्लैंड के हाथों सीरीज 0-3 से गंवा दी। जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 4 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी।
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उसके गेंदबाजों ने सार्थक ठहराया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। याद हो कि इंग्लैंड ने पहला व दूसरा मैच क्रमश: 8 और सात विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच रविवार को खेला जाएगा।
A close match but WI fell agonizingly short in the 3️⃣rd T20I. Let's continue to Rally with the #MenInMaroon 🏏🌴#TheRivalry | #WIvENG pic.twitter.com/2g3R6OPAZs
— Windies Cricket (@windiescricket) November 15, 2024
इंग्लिश गेंदबाजों का धमाल
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद (3 विकेट) और जैमी ओवर्टन (3 विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर ने भी चार ओवर का अपना कोटा पूरा किया और 25 रन देकर एक विकेट झटका। वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 37 रन पर आधी टीम पवेलियन के अंदर लौट गई थी।यह भी पढ़ें: 6,6,6... जोस बटलर ने चौके-छक्कों की बौछार कर मचाई तबाही, वेस्टइंडीज को उसी के घर में रौंदा
पॉवेल की कप्तानी पारी
कैरेबियाई टीम को कप्तान रोवमैन पॉवेल (54) और रोमारियो शेफर्ड (30) ने संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। मगर तीन रन के अंतराल में पॉवेल और शेफर्ड दोनों पवेलियन लौट गए। अंत में अल्जारी जोसेफ (21*) ने वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।इंग्लैंड ने किया संघर्ष
146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अकील हुसैन ने फिल सॉल्ट (4) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। जल्द ही हुसैन ने जोस बटलर (4) को भी पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड ने 37 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। जैकब बेथेल (4) को जोसेफ ने शिकार बनाया।
करन-लिविंगस्टन ने जिताई बाजी
इंग्लिश ओपनर विल जैक्स (32) चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। मोती ने उन्हें अपना शिकार बनाया। यहां से सैम करन (41) और लियाम लिविंगस्टन (39) ने किला लड़ाया और इंग्लैंड को जीत की दिशा में आगे बढ़ाया।Clinical with the ball 💪
Controlled with the bat 👊
Sealing a series win! 🙌
🌴 #WIvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/jZg5ERKvoc
— England Cricket (@englandcricket) November 15, 2024