RCB W vs GG W Highlights: आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक, एकतरफा मुकाबले में गुजरात को चटाई धूल
विमंस प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस का सामना गुजरात जायंट्स विमंस से हुआ। यह मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

विजयी रथ पर सवार है आरसीबी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस का सामना गुजरात जायंट्स विमंस से हुआ। यह मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने राधा यादव की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। राधा ने 47 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 28 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया। सोफी डिवाइन को 3 सफलताएं मिलीं।
जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 18.5 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई। भारती फुलमाली ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेथ मूनी ने 27, तनुजा कंवर ने 21, काशवी गौतम ने 18 और कनिका अहूजा ने 16 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से श्रेयंक पाटिल ने 5 विकेट चटकाए। वहीं लॉरेन बेल को 3 सफलताएं मिलीं। चौथे सीजन में आरसीबी की यह लगातार तीसरी जीत है।
RCB W vs GG W Live: 19वें ओवर में सिमटी टीम
गुजरात जायंट्स का 9वां विकेट भी गिर गया है। तनुजा कंवर की पारी का 21 के स्कोर पर अंत हुआ। इसके लिए उन्होंने 13 गेंदों का सहारा लिया। इस दौरान तनुजा ने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर रेणुका सिंह भी आउट हो गईं। आरसीबी ने 32 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया।
RCB W vs GG W Live: गुजरात को लगे 2 झटके
17वें ओवर में गुजरात जायंट्स को 2 झटके लगे। ओवर की तीसरी गेंद पर भारती फुलमाली और 5वीं गेंद पर शिवानी सिंह पवेलियन लौटीं। भारती ने 20 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। वहीं शिवानी का खाता तक नहीं खुला।
RCB W vs GG W Live: गुजरात को लगा छठा झटका
गुजरात जायंट्स का छठा विकेट गिर गया है। काशवी गौतम ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। श्रेयंका पाटिल ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। अब तनुजा कंवर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई हैं।
RCB W vs GG W Live: गुजरात की आधी टीम लौटी पवेलियन
गुजरात जायंट्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। जॉर्जिया वेयरहम के रूप में टीम को 5वां झटका लगा। जॉर्जिया वेयरहम ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया।
RCB W vs GG W Live: मुश्किल में गुजरात टीम
गुजरात जायंट्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टीम का चौथा विकेट गिर गया है। कनिका आहूजा ने 14 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए।
RCB W vs GG W Live: एशले गार्डनर सस्ते में आउट
गुजरात जायंट्स का तीसरा विकेट गिर गया है। कप्तान एशले गार्डनर सस्ते में आउट हुईं। उन्होंने 6 गेंदों पर 3 रन की पारी खेली। लॉरेन बेल ने यह विकेट अपने नाम किया।
RCB W vs GG W Live: गुजरात का दूसरा विकेट गिरा
पावरप्ले में गुजरात का दूसरा विकेट गिर चुका है। गुजरात की सलामी जोड़ी अब मैदान के बाहर जा चुकी है। सोफी डिवाइन के बाद बेथ मूनी भी अपना विकेट गंवा बैठीं। मूनी ने 14 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 4 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। श्रेयंका पाटिल ने उन्हें LBW आउट किया।
RCB W vs GG W Live: गुजरात को लगा पहला झटका
गुजरात जायंट्स का पहला विकेट गिर गया है। सोफी डिवाइन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। उन्होंने 12 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया। अब कनिका आहूजा मैदान पर आई हैं।
RCB W vs GG W Live: गुजरात की सलामी जोड़ी मैदान पर
गुजरात जायंट्स 183 रन चेज करने मैदान में उतरी है। बेथ मूनी और सोफी डिवाइन की सलामी जोड़ी गुजरात को तेज शुरुआत दिलाना चाहेगी। वहीं आरसीबी की नजर शुरुआती झटकों पर है।
RCB W vs GG W Live: आखिरी ओवर में गिरे 2 विकेट
20वें ओवर में आरसीबी को 2 झटके लगे। दूसरी गेंद पर सोफी डिवाइन ने नादीन डी क्लर्क को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए। इसी ओवर की चौथी गेंद पर राधा यादव आउट हुईं। राधा ने 47 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
RCB W vs GG W Live: गुजरात को मिली सफलता
गुजरात को लंबे समय बाद विकेट मिल गया है। राधा यादव और ऋचा घोष के बीच हुई 105 रनों की साझेदारी को जॉर्जिया वेयरहम ने तोड़ा। उन्होंने ऋचा को पवेलियन की राह दिखाई। ऋचा अर्धशतक से चूक गईं। उन्होंने 28 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।
RCB W vs GG W Live: राधा यादव ने लगाई पहली फिफ्टी
राधा यादव ने 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने सिक्स के साथ इस फिफ्टी को पूरा किया। लीग में यह उनकी पहली फिफ्टी है। वह अब तक 4 चौके और 3 सिक्स लगा चुकी हैं।
RCB W vs GG W Live: राधा और ऋचा ने पारी को संभाला
4 विकेट जल्दी गिरने के बाद आरसीबी को जिस पार्टनरशिप की तलाश थी, वह उन्हें मिल गई है। राधा यादव और ऋचा घोष ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि रन गति को भी बढ़ाया है। दोनों के बीच 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
RCB W vs GG W Live: आरसीबी का चौथा विकेट गिरा
अच्छी शुरुआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पूरी तरह ढहती नजर आ रही है। टीम का टॉप ऑर्डर अब पवेलियन लौट चुका है। पावरप्ले के आखिरी ओवर में गौतमी नाइक LBW आउट हुईं। उन्होंने 2 चौकों की मदद से 6 गेंदों पर 9 रन बनाए। 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन है।
RCB W vs GG W Live: आरसीबी को लगा तीसरा झटका
अच्छी शुरुआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी लड़खड़ा गई है। पावरप्ले में ही टीम को 3 झटके लग चुके हैं। 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान स्मृति मंधाना कैच आउट हुईं। उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। रेणुका ने गुजरात को यह सफलता दिलाई।
RCB W vs GG W Live: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिर गया है। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं दयालन हेमलता का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 8 गेंदों पर 4 रन की धीमी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कोई बाउंड्री नहीं लगाई। काशवी गौतम ने गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई।
RCB W vs GG W Live: आरसीबी को लगा पहला झटका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे ही ओवर में पहली झटका लगा। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर काशवी गौतम ने ग्रेस हैरिस को LBW आउट किया। ग्रेस हैरिस ने 8 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
RCB W vs GG W Live: आरसीबी की शानदार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। टीम को पहले ही ओवर में 23 रन मिले। रेणुका ने गुजरात की ओर से यह ओवर किया। इस ओवर में उन्होंने 3 वाइड बॉल कीं।
RCB W vs GG W Live: आरसीबी की सलामी जोड़ी मैदान पर
टॉस हारने के बाद आरसीबी की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। मैच की शुरुआत वाइड से हुई। आरसीबी को बाई के 5 रन मिले। ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना मैदान पर हैं। वहीं रेणुका ठाकुर पहला ओवर कर रही हैं।
RCB W vs GG W Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।
RCB W vs GG W Live: गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
RCB W vs GG W Live: टॉस अपडेट
गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
RCB W vs GG W Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्राकर, जॉर्जिया वोल, प्रथ्योशा कुमार, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत।
RCB W vs GG W Live: गुजरात जायंट्स
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अनुष्का शर्मा, टिटास साधु, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ, डैनी व्याट-हॉज।
RCB W vs GG W Live: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विमंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के 9वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस का सामना गुजरात जायंट्स विमंस से होगा। इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट आपको यहां पर मिलने वाली हैं।
