Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB W vs GG W: राधा यादव की तूफानी पारी के बाद Shreyanka Patil का 'पंजा', बेंगलुरु ने लगाई जीत की हैट्रिक

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 11:52 PM (IST)

    आरसीबी ने पारी की आक्रामक शुरुआत की। ग्रेस हैरिस ने तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की गेंदों पर चार चौके लगाकर पहले ओवर में 23 रन बनाए। लेकिन हैरिस की इस पार ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    आरसीबी ने जीता मुकाबला।

    नवी मुंबई, पीटीआई: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में शुक्रवार को राधा यादव और ऋचा घोष की दमदार पारी के बाद श्रेयंका की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रन से हरा दिया। राधा ने 47 गेंदों में 66 और ऋचा घोष ने 28 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम को सात विकेट पर 182 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद श्रेयंका ने पांच विकेट लेकर गुजरात जायंट्स की टीम को 18.5 ओवर में ही 150 रन पर समेट दिया।

    आरसीबी ने पारी की आक्रामक शुरुआत की। ग्रेस हैरिस ने तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की गेंदों पर चार चौके लगाकर पहले ओवर में 23 रन बनाए। लेकिन हैरिस की इस पारी को दाएं हाथ की तेज गेंदबाज काश्वी गौतम ने परफेक्ट इनस्विंर से समाप्त कर दिया। गौतम ने अपने अगले ओवर डी हेमलता को भी आउट किया। टीम के चार विकेट बाद क्रीज पर आईं ऋचा घोष और राधा यादव ने बाउंड्री की झड़ी लगा दी।

    आखिर में नादिन डि क्लर्क ने 12 गेंदों में 26 रन की उपयोगी पारी खेली। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम में भारती फुलमाली (39), बेथ मूनी (27) और तनुजा कंवर (21) के अलावा अन्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं। आरसीबी के लिए श्रेयंका के (5/23) के अलावा, लुरेन बैल ने भी तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

    यह भी पढ़ें- MIW vs UPW: हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

    यह भी पढ़ें- DC W vs UP W: मेग लेनिंग ने WPL में कर डाला बड़ा कारनामा, हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा