Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs IRE: Ben Curran ने शतक ठोक चकनाचूर किया आयरलैंड का सपना, जिम्बाब्वे ने मैच के साथ जीती सीरीज

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 09:54 PM (IST)

    जिम्बाब्वे ने तीसरे और निर्णायक मैच में आयरलैंड को मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। जिम्बाब्वे की इस जीत में बेन करन का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार शतक जमाया। आयरलैंड के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया लेेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहे और उसके हाथ से मैच जीतने का मौका चला गया।

    Hero Image
    जिम्बाब्वे ने तीसरे मैच में आयरलैंड को मात दे जीती सीरीज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेन करन के शानदार शतक के दम पर जिम्बाब्वे ने हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड को नौ विकेट से हरा दिया है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे ने 39.3 ओवरों में एक विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड की कोशिश थी कि वह ये निर्णायक मुकाबला जीतते हुए सीरीज पर कब्जा जमाए, लेकिन पहले जिम्बाब्वे के गेंदबाजों और फिर बेन करन की पारी ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। करन ने 130 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान क्रेग इरवाइन ने नाबाद 69 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के इस छोटे पैकेट का बड़ा धमाल, बना डाला धांसू रिकॉर्ड; सचिन-कोहली जैसे दिग्‍गज पिछड़े

    मिली मजबूत शुरुआत

    आयरलैंड ने कम स्कोर बनाया था। ऐसे में उसकी कोशिश थी कि वह जिम्बाब्वे को शुरुआती झटके देते हुए उसे कमजोर करे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। ब्रायन बेनेट और करन ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 19.4 ओवरों में 124 रन जोड़े। बेनेट अर्धशतक से दो रन दूर थे तभी ग्राहम ह्यूम ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 48 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली।

    इसके बाद करन और क्रेग ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और आसानी से टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज पर भी कब्जा किया। करन ने 130 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 118 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके मारे। क्रेग ने 59 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।

    आयरलैंड की पारी

    आयरलैंड की पारी काफी धीमी रही। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर पॉल स्टार्लिंग आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर सिर्फ 17 रन था। कुर्टिस कैम्फर भी 16 गेंदों पर नौ रन ही बना सके। दूसरे सलामी बल्लेबाज एंडी बालबिर्नी 99 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाने में सफल रहे।

    उनके अलावा हेरी टेक्टर ने 51 और लॉर्कन टकर ने 61 रनों की पारी खेली। हैरी ने 84 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। लॉर्कन ने 54 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके मारे।

    जिम्बाब्वे की तरफ से रिचार्ड नगारवा, ट्रेवर ग्वांडा ने दो-दो विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंग्टन मसाकाड्जा ने एक-एक विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs IRE: मैथ्यू हमफ्रेस के 'छक्के' ने दिलाई आयरलैंड को जीत, जिम्बाब्वे का घर में हुआ बेड़ा गर्क