ZIM vs AFG: पहले टेस्ट का नहीं निकला नतीजा, फिर भी दोनों टीमों ने मिलकर रच दिया इतिहास
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने रनों का अंबार लगाया। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने पहली पारी में 699 रन बना दिए। खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 142 रन बना लिए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। आखिरी दिन तक इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। शानदार प्रदर्शन के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर बल्लेबाज करने उतरी जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने पहली पारी में 699 रन बना दिए। खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 142 रन बना लिए थे। इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बना। मुकाबले में दोनों टीमों के 6 बैटर्स ने शतक लगाया। बॉक्सिंग डे टेस्ट में इससे पहले एक मैच में इतने शतक कभी नहीं लगे हैं।
मुकाबले में लगे शतक
- रहमत शाह: 234 रन
- हशमतुल्लाह शाहिदी: 246 रन
- अफसर जजई: 113 रन
- सीन विलियम्स: 154 रन
- क्रेग एर्विन: 104 रन
- ब्रायन बेनेट: 110 रन
चौथे दिन हुई थी बारिश
इससे पहले चौथे दिन बारिश के कारण 31 ओवर का ही मैच हुआ था। स्टंप तक अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 515 रन था। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 179 रन और अफसर जजई 46 रन बनाकर नाबाद थे। आखिरी दिन जजई के रूप में अफगानिस्तान को पहला झटका लगा।
उन्होंने 113 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हशमतुल्लाह 246 रन बनाकर LBW आउट हुए। अजमतुल्लाह तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद जिया उर रहमान ने 5 रन, गजनफर ने 6 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट ने 5 विकेट चटकाए।
𝗗𝗮𝘆 𝟱 - 𝗦𝗲𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻 𝟯: Zimbabwe - 586 & 119/4 after 30 overs
(Sean Williams 21*, Craig Ervine 13*), lead Afghanistan by 6 runs#ZIMvAFG #VisitZimbabwe 📝 https://t.co/HCDfKNlkKl pic.twitter.com/JmQoOljW1R
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 30, 2024
जिम्बाब्वे को मिली अच्छी शुरुआत
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे को अच्छी शुरुआत मिली। जॉयलॉर्ड गम्बी और बैन करन ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। 20वें ओवर में जॉयलॉर्ड आउट हुए। उन्होंने 58 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
अगले ही ओवर बैन रन आउट हुए। उन्होंने 61 गेंदों पर 41 रन बनाए। इसके बाद ताकुदज़्वानाशे कैतानो ने 5 रन और डायोन मायर्स ने 4 रन बनाए। सीन विलियम्स 35 और कप्तान क्रेग एर्विन ने 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: ZIM vs AFG: 38 साल के क्रिकेटर ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट को बनाया यादगार, शतक जड़कर अफगानिस्तान का किया खस्ता हाल
मुकाबले का हाल
- मुकाबले की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहली पारी 586 रन पर सिमट गई।
- जिम्बाब्वे की ओर से सीनी विलियम्स ने 154 रन, कप्तान क्रेग एर्विन ने 104 रन और ब्रायन बेनेट ने 110 रन बनाए।
- इसके अलावा सलामी बल्लेबाज बैन करन ने 74 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 68 रन बनाए।
- अफगानिस्तान की ओर से गजनफर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
- वहीं नवीद जादरान, जाहिर खान और जिया उर रहमान ने 2-2 शिकार किए।
- अजमतुल्लाह उमरजई के खाते में भी 1 विकेट आया।
ये भी पढ़ें: ZIM vs AFG Day 4: बारिश ने बिगाड़ा चौथे दिन का खेल, अफगानिस्तान का स्कोर 500 के पार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।