Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, जहांगीरपुरी में AQI 400 के पार; जानिए NCR का हाल

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 07:48 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है। मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 303 दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कार्रवाई और पानी का छिड़काव शामिल है।

    Hero Image

    फोटो सौजन्य- जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में खराब हवा के चलते सांसों पर संकट बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 दर्ज किया गया, जो हवा की 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीसीबी के मुताबिक, आनंद विहार में एक्यूआई 392, आईटीओ के आसपास 347, जहांगीरपुरी में 402, लोधी रोड में 153, चांदनी चौक में 347, नरेला में 388, द्वारका में 276 और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास मध्यम श्रेणी में 192 दर्ज किया गया है। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

    इससे पहले, सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। वहीं, नोएडा सेक्टर-62 में बहुत खराब श्रेणी में 323, गाजियाबाद के वसुंधरा में 389, इंदिरापुर में 334 और गुरुग्राम सेक्टर-51 276 में दर्ज किया गया है।

    मंगलवार को कहां कितना एक्यूआई?

     

    स्थान एक्यूआई श्रेणी
    जहांगीरपुरी 402 गंभीर
    चांदनी चौक 347 बहुत खराब
    आनंद विहार 392 बहुत खराब
    अलीपुर 419 गंभीर
    बुराड़ी 390 बहुत खराब
    द्वारका 276 खराब
    आईजीआई एयरपोर्ट 192 मध्यम
    आईटीओ 347 बहुत खराब
    नरेला 388 बहुत खराब
    गुरुग्राम 276 खराब
    गाजियाबाद, वसुंधरा 389 बहुत खराब
    नोएडा सेक्टर 62 323 बहुत खराब

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण के स्तर को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर चर्चा की। सीएमओ ने एक बयान में कहा कि राजधानी के विभिन्न हॉटस्पॉट्स पर प्रदूषण नियंत्रण के उपाय शुरू किए गए हैं। संबंधित इलाकों में धूल को नियंत्रित करने के लिए यांत्रिक तरीकों के साथ-साथ लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

    सीएम गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों और वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए विशेष टीमें बनाई जा रही हैं ताकि उन्हें बंद किया जा सके और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त किया जा सके। सीएमओ के बयान के अनुसार, "ये टीमें हर शाम अपनी रिपोर्ट उन्हें और पर्यावरण मंत्री को सौंपेंगी। कचरा जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त टीमों का गठन किया जा रहा है। कचरा जलाने वालों पर मौजूदा नियमों के तहत जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार; पूछा- अधिकतर स्टेशन काम नहीं कर रहे, GRAP को कैसे लागू करेंगे

    यह भी पढ़ें- 400 AQI में मैराथन? दिल्ली के जहरीले माहौल पर IAF के आयोजन पर सोशल मीडिया में उठ रहे सवाल

    यह भी पढ़ें- नोएडा में धुंध ने घोंटा दम, GRAP-2 फेल; धूल उड़ रही और प्राधिकरण सोया

    यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, हवा हुई जहरीली; 400 पार पहुंचा AQI