Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रीन पटाखे की आड़ में दिल्ली में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पटाखों की हो रही बिक्री, कांग्रेस नेता ने चेताया

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 10:52 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में हरित पटाखों के नाम पर प्रतिबंधित पटाखे खुलेआम बिक रहे हैं, जिस पर सरकार लगाम लगाने में नाकाम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दीपावली पर ज्यादा पटाखे जलाने से वायु प्रदूषण गंभीर हो सकता है, जिससे सांस के मरीजों को परेशानी हो सकती है।

    Hero Image

    प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने चेताया।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि हरित पटाखों की आड़ में राजधानी में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री हो रही है। इस पर लगाम लगाने में रेखा गुप्ता सरकार भी पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सख्ती से अमल करने के लिए कोई कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    यादव ने कहा कि ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति की आड़ में प्रतिबंधित पटाखे नजदीकी क्षेत्रों गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद से बड़ी संख्या में दिल्ली लाए जा रहे हैं। मतलब दिल्ली एनसीआर में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री धडल्ले से हो रही है।

    यादव ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि अगर दीपावली पर ज्यादा पटाखे जलाए गए तो मंगलवार को वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर स्तर पर पहुंच सकती है। इससे सांस के मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और आंखों में जलन जैसी समस्या भी हो सकती है।

    सड़कों पर अधिक संख्या में वाहनों की मौजूदी और ट्रेफिक जाम के कारण वाहनों का उत्सर्जन और स्थानीय कारकों से पहले ही एक्यूआइ 300 के पार दर्ज हो रहा है। समय रहते इसकी रोकथाम के उपाय किए जाने चाहिए।