Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: दिल्ली की हवा अब भी 'बेहद खराब', कई इलाकों का AQI 400 के करीब; लेटेस्ट रिपोर्ट

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 07:15 PM (IST)

    दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर चिंताजनक बना हुआ है, कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया है। राहुल गांधी ने प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनकी आंखें जल रही हैं। उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए जनता को साफ हवा उपलब्ध कराने की मांग की है।

    Hero Image

    दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 300 से ऊपर पहुंच गया है, जिससे हवा बेहद खराब श्रेणी में है। बुरारी में AQI 400, बवाना 376, अलीपुर 387, जहांगीरपुरी 389 और नरेला 393 दर्ज किया गया। अन्य क्षेत्रों में पटपड़गंज 342, पंजाबी बाग 353, शादीपुर 335, सोनिया विहार 371 और वजीरपुर 390 रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा किया जिसमें वह इंडिया गेट के पास एक पर्यावरणविद् के साथ प्रदूषण पर चर्चा कर रहे हैं। वीडियो में वे कहते हैं कि उनकी सांस में तकलीफ हो रही है, आंखें जल रही हैं और पिछले सप्ताह स्थिति भयावह थी। उन्होंने मां सोनिया गांधी को दिल्ली से बाहर भेजने पर विचार किया।

    राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली में BJP सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि साल दर साल हवा जहरीली होती जा रही है, लेकिन सरकारें सिर्फ बहाने बदलती हैं। अब दोनों जगह उनकी सरकार है, इसलिए बहाने नहीं, जनता को साफ हवा चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या सिर्फ पराली और वाहन ही प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं।

    सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार

    वहीं दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण के मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने बंद पड़े वायु निगरानी स्टेशनों पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि ज्यादातर वायु निगरानी स्टेशन काम नहीं कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने सवाल किया कि महत्वपूर्ण आंकड़ों के अभाव में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जा सकता है?

    क्षेत्र AQI स्तर
    बुरारी 400
    बवाना 376
    अलीपुर 387
    जहांगीरपुरी 389
    नरेला 393
    पटपड़गंज 342
    पंजाबी बाग 353
    शादीपुर 335
    सोनिया विहार 371
    वजीरपुर 390

    (उपर्युक्त आंकड़ा CPCB की आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है।)