दिल्ली में विस्फोट के चार दिन बाद भी बरामद हो रहे मानव अंग, 200 मीटर दूर शौचालय की छत देख उड़े सबके होश
दिल्ली में हुए विस्फोट के चार दिन बाद भी मानव अंग मिल रहे हैं। विस्फोट की शक्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 200 मीटर दूर स्थित शौचालय की छत भी उड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विस्फोट तीसरे दिन भी लोगों के शरीर के अंग मिलने का सिलसिला जारी। 350- 400 मीटर की दूरी पर दिगंबर जैन लाल मंदिर के पीछे लाजपत राय मार्केट के एक गेट के ऊपर लगे शेड पर मिला पूरा हाथ का हिस्सा। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लाल किले के सामने हुए आतंकी विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना के चार दिन बाद भी इलाके से मानव शरीर के अंग बरामद हो रहे हैं।
बृहस्पतिवार सुबह धमाके वाली जगह से करीब दो सौ मीटर दूर न्यू लाजपत राय मार्केट स्थित एक सार्वजनिक शौचालय की छत पर जली अवस्था में मानव हाथ मिलने से क्षेत्र में फिर सनसनी फैल गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद इसको कुत्ते उठाकर यहां लाएं हो। चार दिन बाद भी जब शवों के अवशेष मिलने की खबर इंटरनेट मीडिया पर फैली तो लोगों ने जांच पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे मार्केट के चौकीदार ने शौचालय की छत पर जले हुए अंग को देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में स्थानीय थाना पुलिस, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
एफएसएल टीम ने छत पर जाकर क्षत-विक्षत अंग को सावधानीपूर्वक एकत्र किया और बाद में धड़ से अलग हुए हाथ को कब्जे में लेकर मौलाना आजाद मेडिकल कालेज की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। जांच दल के सूत्रों का कहना है कि धमाके की तीव्रता के कारण ही हाथ हवा में उड़कर यहां गिरा। इस बीच, पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया ताकि अन्य सबूतों या अवशेषों को भी जुटाया जा सके।
गौरतलब है कि मंगलवार और बुधवार को भी चांदनी चौक इलाके की एक इमारत की छत से मानव शरीर के लोथड़े बरामद किए गए थे। इससे स्पष्ट होता है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि शवों के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए।
दिल्ली पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
बृहस्पतिवार की सुबह सार्वजनिक शौचालय की छत पर जली अवस्था में धड़ से अलग हाथ मिलने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस भी हरकत में आई और नेताजी सुभाष मार्ग पर करीब एक किलोमीटर की सड़क पर सघन सर्च अभियान चलाया। सुबह से ही इलाके में पुलिसकर्मियों की चहल-पहल बढ़ गई थी।
सुरक्षा बलों ने सड़क किनारे और दुकानों के आस-पास रखे लावारिस सामान की गहन जांच की। इस दौरान पुलिसकर्मी हाथों में काली पालिथिन लिए सड़क पर पड़ी किसी भी संदिग्ध वस्तु को एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर रख रहे थे। तलाशी के दौरान धमाके के बाद हवा में उड़कर आए गाड़ियों के पुर्जें और दूसरा सामान बरामद होता रहा।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान एहतियाती तौर पर चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। आसपास के बाजारों और इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।