Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की कॉल डिटेल से खुला दिल्ली ब्लास्ट का राज, उमर ने तारिक के नाम पर लिया था सिम कार्ड

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 04:52 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने लाल किला के सामने हुए कार धमाके को आतंकी घटना बताया है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से पूछताछ और कॉल डिटेल से खुलासा हुआ कि डॉक्टर उमर मोहम्मद ने तारिक के नाम पर सिम कार्ड लिया था और कार खरीदी थी। जांच में पता चला कि कार कई हाथों से गुजरी थी और उमर ने पहचान छुपाने के लिए ऐसा किया।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सोमवार शाम लाल किला के सामने हरियाणा नंबर की आई-20 कार (HR 26-CE 7674) में हुआ तीव्र क्षमता वाला धमाका आतंकी घटना ही थी। केंद्रीय एजेंसियों व दिल्ली पुलिस द्वारा रातभर की गई गहन जांच के बाद फोरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने अधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी कि यह घटना आतंकी वारदात थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट पर गुजरात एटीएस, जम्मू कश्मीर पुलिस, फरीदाबाद पुलिस व दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से पूछताछ, उनके मोबाइलों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज की जांच से एजेंसियां काफी हद तक अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच गई हैं।

    पुलिस ने धमाके में इस्तेमाल की गई आई-20 कार की खरीद-बिक्री से लेकर उसके पूरे रूट ट्रेल का भी पता लगा लिया है। कहर बरपाने वाली यह कार फरीदाबाद से लेकर दिल्ली व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तक कई हाथों में खरीदी व बेची गई। अब तक देश में जितने भी धमाके हुए हैं उनमें इस्तेमाल कारें इसी तरह से कई हाथों खरीदी व बेची गई पाई गई हैं।

    वहीं, ऐसे मामलों में आतंकी वारदात से पहले फर्जी नाम व पते से कारों का पंजीकरण भी करवा लेते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए इस तरह किया जाता रहा है, लेकिन लाल किला के सामने धमाके में इस्तेमाल कार का नंबर नहीं बदला गया था।

    पुलिस जांच में आई-20 कार के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वह कार गुरुग्राम के शांति नगर के रहने वाले मोहम्मद सलमान की थी। जिसने बीते मार्च महीने में सेकेंड हैंड कारों की खरीद व बिक्री करने वाली स्पिनी कंपनी को बेच दी थी। स्पिनी से वह कार ओखला के रहने वाले देवेंद्र नाम के एक शख्स ने खरीदी थी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट पर नया खुलासा: मसूद अजहर की बहन के संपर्क में थी शाहीन, मिला था भारत में महिला ब्रिगेड बनाने का टास्क

    देवेंद्र सेकेंड हैंड कारों की खरीद बिक्री करता है। उसने फरीदाबाद में अपना ऑफिस खोल रखा है। देवेंद्र ने कुछ माह बाद वह कार फरीदाबाद के रहने वाले सोनू उर्फ सचिन नाम के शख्स को बेच दी थी। सचिन से कुछ हफ्ते पहले ही जम्मू कश्मीर, पुलवामा के रहने वाले डॉक्टर उमर मोहम्मद ने कार खरीद ली। दस्तावेज की कुछ समस्या आने पर उमर मोहम्मद ने अपने परिचित पुलवामा के ही रहने वाले तारिक का दस्तावेज कार खरीदने में इस्तेमाल किया था।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट में उजड़ गई इन 5 परिवारों की जिंदगियां, बिखर गए सपने... अपनों के चेहरे देख फूट-फूटकर रोए परिजन

    पुलिस को शक है कि हो सकता है उसने जांच एजेंसियों से बचने के लिए ऐसा पैतरा अपनाया हो। जांच में यह भी पता चला है कि उमर ने तारिक के नाम पर उसके दस्तावेज का इस्तेमाल कर सिम कार्ड भी लिया था, जिसका इस्तेमाल वह कई माह से कर रहा था। डॉक्टर उमर मोहम्मद भी एमबीबीएस है, उसने फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, वह सीनियर रेजिडेंट्स था। जम्मू कश्मीर इंटेलीजेंस द्वारा तारिक से पूछताछ में डॉ. उमर मोहम्मद द्वारा उस कार का इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस को यह जानकारी दी गई।