Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बस रूट 7701ए का एम्स तक हुआ विस्तार, यात्रियों को मिलेगी सुविधा; लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ेगी

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 11:01 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने देवी बस रूट 7701ए को साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से एम्स-सीएपीएफआईएमसी, मैदान गढ़ी तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। यह बस रूट छतरपुर मेट्रो स् ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली सरकार ने देवी बस रूट 7701ए के रूटों में बदलाव किया है।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने देवी बस रूट 7701ए को साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के मौजूदा टर्मिनल रूट से आगे बढ़ाते हुए एम्स–सीएपीएफआईएमसी (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज) मैदान गढ़ी तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। अभी देवी बस रूट नंबर 7701ए छतरपुर मेट्रो स्टेशन और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के बीच सुबह व शाम हर शिफ्ट में 4-4 ट्रिप में संचालित हो रही है।

    दिल्ली सरकार के इस फैसले से यह बस सेवा अब एक्सटेंशन के साथ उसी कॉरिडोर पर एम्स–सीएपीएफआईएमसी तक जारी रहेगी, जिसके लिए एक नया टर्मिनल फेयर स्टेज को जोड़ा गया है। रूट के विस्तार के बाद यह बस सेवा छतरपुर मेट्रो स्टेशन से चलेगी, जो छतरपुर मंदिर, छतरपुर गांव, छतरपुर एक्सटेंशन, नंदा हॉस्पिटल, सतबाड़ी क्रॉसिंग व साउथ एशियन यूनिवर्सिटी होते एम्स- सीएपीएफआईएमसी तक जाएगी और फिर उसी मार्ग से वापस लौटेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बस रूट के विस्तार से यात्रा की लंबाई लगभग 1.5 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी। बस रूट नंबर 7701ए के मौजूदा संचालन एक्सटेंशन के बाद सुबह चार और शाम चार बजे के ट्रिप के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। समाप्त-वी के शुक्ला, 8 दिसंबर 2025