दीपावली की सुबह दिल्ली की हवा में घुला जहर, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में
दीपावली की सुबह दिल्ली की हवा जहरीली हो गई, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुँच गया। पटाखे जलाने से प्रदूषण और बढ़ गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। विशेषज्ञों ने घर के अंदर रहने और प्रदूषण से बचने की सलाह दी है। सरकार ने लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की है।
-1760965534335.webp)
दीपावली की सुबह दिल्ली की हवा में घुला जहर।
डिजीटल डेस्क. नई दिल्ली। दीपाव के जश्न के बीच दिल्लीवासियों को साफ हवा की बजाय जहरीली धुंध ने घेर लिया। सुबह से ही शहर के अधिकांश हिस्सों में मोटी धुंध की चादर छाई रही, जिससे आसमान भी मटमैला नजर आया। प्रदूषण के हालात इतने बिगड़े कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ स्तर को दर्शाता है।
हवा की गुणवत्ता ने बढ़ाई चिंता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘समीर’ ऐप के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत AQI 339 रिकॉर्ड किया गया। शहर के करीब 38 निगरानी केंद्रों से मिले आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर थी। आनंद विहार में AQI 414 और वजीरपुर में 412 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। पूसा (371), अशोक विहार (394) और बवाना (369) में भी वायु की स्थिति बेहद चिंताजनक रही।
हालांकि कुछ जगहों पर हालात थोड़े बेहतर नजर आए। श्री अरबिंदो मार्ग पर AQI 165 और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) क्षेत्र में 198 रहा, जो बाकी इलाकों की तुलना में कम है, लेकिन फिर भी स्वस्थ माने जाने वाले स्तर से बहुत ऊपर है।
प्रदूषण से निपटने को GRAP का दूसरा चरण लागू
प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू कर दिया है। यह निर्णय भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और IITM की चेतावनी के आधार पर लिया गया, जिसमें आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता के और खराब होने की आशंका जताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।