Delhi Crime:जरुरी सामान के साथ-साथ चरस की करने लगा होम डिलिवरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली में तिलक नगर पुलिस ने महेंद्र गुप्ता नामक एक पोर्टर को गिरफ्तार किया है। वह होम डिलीवरी के दौरान चरस भी सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके पास से 155 ग्राम चरस बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पोर्टर के काम की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी करता था और ऑनलाइन माध्यम से चरस खरीदता था। पुलिस अब उसके संपर्कों की जांच कर रही है।
-1763294039042.webp)
चरस की होम डिलिवरी करनेवाला पोर्टर गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। तिलक नगर थाना पुलिस ने एक पोर्टर का काम करने वाले एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सामान की होम डिलिवरी के साथ साथ मांग पर मादक पदार्थ की भी होम डिलवरी ग्राहकों को करता था। मादक पदार्थ की डिलिवरी का आर्डर उसे अपने व्यक्तिगत संपर्क से मिलता था।
बहरहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर इस मामले की छानबीन के दौरान यह पता करने की कोशिश में जुटी है कि इसके संपर्क में कौन कौन हैं। आरोपित का नाम महेंद्र गुप्ता है। इसके पास से पुलिस ने 155 ग्राम चरस और स्कूटी बरामद की है।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दराद शरद भास्कर ने बताया कि पश्चिम जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। तिलक नगर थाना प्रभारी प्रभारी इंस्पेक्टर विनीत कुमार पांडे टीम के साथ स्वर्ग आश्रम में गश्त कर रहे थे। वहां पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस देखते ही घबरा गया और अपनी स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम महेंद्र गुप्ता बताया है। उसने बताया कि वह बुराड़ी में रहता है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि महेंद्र पोर्टर के काम की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी करता है। तलाशी के दौरान उसके पास से चमड़े के पाउच में दो पैकेट मिले। इसमें 51 ग्राम गीली चरस और 104 ग्राम सूखी चरस मिली। उसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली।
जांच में पता चला कि महेंद्र पर पहले से कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उससे पूछा कि आखिर चरस की यह खेप उसे कहां से मिली। उसने बताया कि यह उसे इसके एक नजदीकी स्वजन से मिलती थी । वह नजदीकी स्वजन चरस की खरीद आनलाइन प्लेटफार्म से करता था।
मादक पदार्थ डिलिवरी क्यों करता था, यह पूछने पर आरोपित ने पुलिस को बताया कि आसानी से पैसे कमाने के लालच में उसने ऐसा शुरु किया। शुरू में जिन जगहों पर पोर्टर के रूप में डिलिवरी के लिए जाता था, वहां बातचीत के दौरान कुछ लोगों से उसके संपर्क हो गए। इनमें से कुछ ऐसे थे, जो यह चाहते थे कि उन्हें उनके घर में चरस की खेप पहुंचा दी जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।