Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टिविटीज पर लगी रोक, बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 06:54 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार जाने और सुप्रीम कोर्ट की चिंता के बाद यह फैसला लिया गया। 19 नवंबर 2025 को हुई बैठक में बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया। शिक्षा निदेशालय ने आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image

    बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के सभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज पर लगी रोक।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर लगातार जारी है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे गंभीर असर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं और आउटडोर खेल गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कदम सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों के बाद उठाया गया है। कोर्ट ने खतरनाक वायु गुणवत्ता के दौरान बच्चों को मैदान में उतारने के जोखिम पर कड़ी चिंता जताई थी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जब तक प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर या आपातकालीन श्रेणी में रहेगा, तब तक कोई भी स्कूल आउटडोर खेल आयोजन नहीं करेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

    19 नवंबर 2025 को बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने एकमत होकर बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आउटडोर खेल गतिविधियां फिलहाल रोकने का निर्णय लिया। सरकार का कहना है कि बच्चों के फेफड़ों और समग्र स्वास्थ्य पर प्रदूषण का स्थायी असर रोकना इस समय सबसे जरूरी है।