Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में गहराया सांसों पर संकट, जहांगीरपुरी में AQI 389 दर्ज; क्या है प्रदूषण का कारण?

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 07:35 AM (IST)

    दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिससे सांसों पर संकट गहरा गया है। जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 389 दर्ज किया गया। प्रदूषण के मुख्य कारणों में पराली जलाना, वाहनों का धुआं, औद्योगिक उत्सर्जन और निर्माण कार्य शामिल हैं। लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को।

    Hero Image

    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास का नजारा। फोटो सौ.- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' स्तर पर बनी हुई है, क्योंकि शहर के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया है। जहरीली धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी को 'रेड जोन' में पहुंचा दिया है। रविवार को दिल्ली देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, जबकि हरियाणा का बहादुरगढ़ पहले नंबर पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार को सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 345 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब श्रेणी में आता है। आनंद विहार में 'बहुत खराब' श्रेणी में एक्यूआई 379, अलीपुर में 360 दर्ज किया गया।

    इसके अलावा एम्स के आसपास के इलाके में 378, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास एक्यूआई 310, अशोक विहार में 367, चांदनी चौक में 360, द्वारका में 356, दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास 305, आईटीओ में 376, जहांगीरपुरी में 389, नरेला में 368 और विवेक विहार में 363 दर्ज किया गया। 

    वहीं, नोएडा सेक्टर-62 में 342, गाजियाबाद के वसुंधरा में 256, इंदिरापुरम में 285 और गुरुग्राम सेक्टर 51 में 327 दर्ज किया गया है। इससे पहले, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 दर्ज किया गया, शनिवार को 361 रिकॉर्ड किया गया था।

    कहां कितना है एक्यूआई?

    इलाका एक्यूआई
    आनंद विहार 379
    अलीपुर 360
    एम्स के आसपास 378
    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 310
    अशोक विहार 367
    चांदनी चौक 360
    द्वारका में 356
    दिल्ली एयरपोर्ट 305
    आईटीओ 376
    जहांगीरपुरी 389
    नरेला 368
    विवेक विहार 363
    नोएडा, सेक्टर-62 342
    गाजियाबाद, वसुंधरा 256
    गाजियाबाद, इंदिरापुरम 285
    गुरुग्राम, सेक्टर 51 327

    प्रदूषण का कारण क्या है?

    राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण में पराली जलाने को सबसे बड़ा कारण माना गया है। वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के लिए निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के अनुसार, दिल्ली के प्रदूषण का 30 प्रतिशत हिस्सा पराली जलाने के कारण होता है, जबकि 15 प्रतिशत परिवहन क्षेत्र से आता है। इसके अलावा