Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UNESCO ने सीएम रेखा गुप्ता को सौंपा प्रमाण पत्र, अब दीवाली अमूर्त विश्व धरोहर की सूची में की गई शामिल

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 10:30 PM (IST)

    यूनेस्को ने सीएम रेखा गुप्ता को प्रमाण पत्र सौंपा है। दीवाली को अब अमूर्त विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण सांस ...और पढ़ें

    Hero Image

    लालकिला में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यूनेस्को की टीम से दीपावली को अमूर्त धरोहर की सूची में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र लेते हुए। फोटो-ध्रुव

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लालकिला में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को यूनेस्को की टीम ने दीपावली पर्व को अमूर्त धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रमाण पत्र सौंपा। एक ओर जब दिल्ली को यह सौभाग्य मिल रहा था वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के कई मंदिरों के प्रांगण दीवाली की तरह की दीपों से जगमगा रहे थे। लोग दीवाली की मनाकर इस उपलब्धि की खुशियां मना रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व धार्मिक धरोहर जगमग खुशियों के पर्व दीपावली के यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल होने के ऐतिहासिक अवसर को दिल्ली वालों ने भी खास उत्सवी माहौल में मनाया। खासकर मंदिरों के शिखर से लेकर आंगन तक बिजली की लड़ियों व दीपों की रोशनी से जगमग थे। दो माह बाद ही दोबारा दीपावली मनाने का आनन्द चेहरों पर दमक रहा था।

    लोगों ने मंदिरों में विशेष सजावट की और दीपमाला सजाई। इसमें समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा देश की धरोहरों को मिल रही वैश्विक मान्यताओं को लेकर एक-दूसरे को बधाई दी। चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर व लाल जैन मंदिर को बिजली की लड़ियों से विशेष सजावट की गई है।

    UNesco1

    दीवाली को यूनेस्को की अमूर्त धरोहर की सूची में शामिल होने पर लाल किला में आयोजित समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार। ध्रुव कुमार

    चांदनी चौक में स्थित वनखंडी मंदिर में धुंधलकी बेला में पुरानी दिल्ली के गणमान्य लोगों ने शिवजी के चरणों में दीपक अर्पित कर हर-हर महादेव व जय श्रीराम के आह्वान से गूंजायमान कर दिया। चांदनी चौक के पार्षद सुमन गुप्ता ने इसे चांदनी चौक के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि चांदनी चौक स्थित लालकिले में चल रही यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया है। इसलिए यह उनके लिए गर्वांवित करने वाला मौका है।

    इसी तरह यूनेस्को द्वारा दीपावली को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने पर पूर्वी दिल्ली स्थित पुरानी अनारकली स्थित सीताराम संत सेवा मंदिर में धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया। जहां, लोगों ने खुशियोें के साथ लोगों ने दीप जलाए। भीष्म लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने पुरानी अनारकली स्थित सीताराम संत सेवा मंदिर को दीयों की रोशनी से नहलाया।

    UNesco2

    दीवाली को यूनेस्को की अमूर्त धरोहर की सूची में शामिल होने पर चांदनी चौक में रोशनी से जगमगाता जैन मंदिर, गौरी शंकर मंदिर। ध्रुव कुमार

    ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने श्रद्धालुओं के साथ सनातन की जय हो के नारे लगाए। उन्होंने केंद्र सरकार को इसके लिए बधाई दी। सनातनियो के लिए गर्व का पल है। गीता कालोनी स्थित स्वामी सर्वानंद गिरि संस्कृत विद्यालय में विद्यार्थियों ने दीपोत्सव मनाया। वैश्विक स्तरीय सांस्कृतिक मान्यता प्राप्त होना सनातन संस्कृति की प्रतिष्ठा है।

    इस अवसर पर प्राचार्य रजत मिश्रा, अंकित बडोनी, पवन शर्मा, राजेश साहनी सहित सभी अध्यापक शामिल रहे। दक्षिणी दिल्ली में उत्सव की कड़ी में महरौली विधायक व डीडीसी चेयरमैन गजेंद्र यादव के संयोजन में प्राचीन योगमाया मंदिर में भी दीये प्रज्ज्वलित हुए, पूचा-अर्चना की गई। गजेंद्र यादव ने कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले उत्सव दीपावली को यूनेस्को की सूची में शामिल करने से हर देशवासी आह्लादित है।

    इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद आरती यादव, मां योगमाया रेजिडेंस मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष ओमवती शर्मा, भाजपा नेता देवेंद्र सेजवाल, जिला पुलिस कमेटी मेंबर निखिल शर्मा, आलोक वत्स, लक्ष्मण शर्मा, दिनेश यादव, मोहित चौहान, पवन अरोड़ा आदि रहे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में डेढ़ माह बाद फिर लौटी दीपावली, दीयों से जगमगाने लगे मंदिरों के प्रांगण, बरसने लगीं बधाइयां