Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बदलेगा Bus Stop का लुक, सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव; होंगी ये खासियत

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:37 PM (IST)

    Delhi bus stops: दिल्ली में बस स्टॉप का स्वरूप बदलने वाला है। विश्वस्तरीय और हाईटेक डिजाइन के लिए दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, नवी मुंबई के साथ-साथ सिंगापुर, लंदन और चीन के बस क्यू शेल्टरों का अध्ययन किया जा रहा है। नए बस स्टॉप यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे और फुटपाथ पर चलने वालों को भी परेशानी नहीं होगी। इनमें एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगेंगे, जो बसों के रूट और नंबर दिखाएंगे। राजधानी में कुल 2800 से अधिक नए अत्याधुनिक बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे, जिससे सार्वजनिक परिवहन ढांचा मजबूत होगा।  

    Hero Image

    फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।Delhi Bus Stops: दिल्ली में बस स्टॉप (बस क्यू शेल्टर) का स्वरूप बदलेगा।बस क्यू शेल्टर के विश्वस्तरीय और हाईटेक डिजाइन के लिए दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, नवी मुंबई समेत सिंगापुर, लंदन से लेकर चीन तक शहरों में बने के बस क्यू शेल्टर्स की डिजाइन का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द सबसे शानदार और आधुनिक डिजाइन वाले बस स्टॉप का निर्माण किया जा सके। परिवहन मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने बस क्यू शेल्टर को अपग्रेड करने को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की। सरकार का दावा है कि नए तैयार होने वाले बस स्टॉप को ऐसा बनाया जाएगा कि यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने के साथ ही फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

    प्रस्तावित बस क्यू शेल्टर के डिजाइन में एलईडी डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें बसों के रूट की जानकारी के साथ बसों के नंबर डिस्पले होंगे। मंत्री सिंह ने कहा है कि राजधानी में सार्वजनिक परिवहन ढांचे को मजबूत बनाने के साथ डीटीआईडीसी ने पुराने और जर्जर हो चुके बस स्टाप की जगह शहरी और ग्रामीण एरिया में नए और बेहद अत्याधुनिक बस क्यू शेल्टर बनाने की योजना तैयार कर ली है।

    दिल्ली में फिलहाल 4627 बस क्यू शेल्टर हैं। जिनमें से 2021 स्थानों पर पहले से बस स्टॉप चालू हालात में हैं, जबकि 1397 नए बस क्यू शेल्टर के लिए निर्माण का काम प्रस्तावित है और इसके साथ ही दिल्ली में 1459 अन्य स्थानों पर भी अगले चरण में नए बस क्यू शेल्टर का निर्माण करवाया जाना है। यानी राजधानी में 2800 से ज्यादा नए हाईटेक बस क्यू शेल्टर और बनाए जाने हैं।