Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम: डंपर की टक्कर में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 05:32 PM (IST)

    गुरुग्राम के मैदावास रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कादरपुर निवासी राजीव कुमार और कौशेंद्र कुमार किसी काम से जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    Hero Image

    गुरुग्राम के मैदावास रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कादरपुर के मैदावास रोड पर एक डंपर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    कादरपुर निवासी राजीव कुमार (31) और कौशेंद्र कुमार (30) किसी काम से बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में मैदावास रोड पर एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

    हादसे में घायल युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें