हिट एंड रन मामले में आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, कार बरामद
दिल्ली पुलिस ने हिट एंड रन मामले में फरार ड्राइवर कुशल पाल तोमर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला को टक्कर मार दी थी, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार की पहचान की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कुशल पाल ने डर के कारण भागने की बात स्वीकार की है।

दिल्ली पुलिस ने हिट एंड रन मामले में फरार ड्राइवर कुशल पाल तोमर को गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिला के आईपी एस्टेट थाने की पुलिस टीम ने एक हिट-एंड-रन मामले को सुलझाते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। दरियागंज निवासी कुशल पाल तोमर नामक आरोपी ने तेज गति से वाहन चलाते हुए महिला को टक्कर मारी और फरार हो गया। एलएन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:30 बजे आईपी एस्टेट पुलिस टीम को एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुँचने पर पता चला कि एक महिला को एलएन अस्पताल ले जाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच के दौरान, टीम ने कार का पता लगाने के लिए यमुना पुल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लगभग 40-50 वाहनों की पहचान की, उनके मालिकों से संपर्क किया और उनकी जांच की। पूछताछ के दौरान, एक चालक ने खुलासा किया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन एक सफेद रंग की हुंडई i20 थी, जो घटना के बाद सचिवालय भवन की ओर गई थी।
सचिवालय गेट के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से कार के नंबर की पुष्टि की गई और कार उसके मालिक तक पहुँच गई। 27 अक्टूबर को टीम ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। कुशल पाल ने पूछताछ में बताया कि दुर्घटना के समय वह घर जा रहा था। जैसे ही उसने महिला को टक्कर मारी, वह डर गया और मौके से भाग गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।