Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सड़क पार कर रहे दो युवकों को कार ने कुचला, एक की मौत; गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 10:17 PM (IST)

    मायापुरी में एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना में, माता के जागरण से लौट रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें सूरज नामक युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    Accident-1763202616005

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मायापुरी थाना क्षेत्र में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। माता के जागरण में शामिल होकर घर लौट रहे दो युवकों ने कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सूरज नामक युवक की मौत हो गई। वहीं इनका दोस्त दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल युवक डीडीयू अस्प्ताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सड़क पार करने के दौरान हुआ। पुलिस ने घटना के बाद से भागे अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से मौत की धार में प्राथमिकी दर्ज की है।

    पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। उधर घटना के अगले दिन भी आरोपी का पता नहीं चल पाने से नाराज पीड़ित पक्ष ने मायापुरी थाना के घेराव कर विरोध जताया। थाने के घेराव की सूचना मिलते ही आला अधिकारी थाने पहुंच गए और लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया और उन्हें आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले की छानबीन जारी है।

    पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि शनिवार देर रात डेढ़ बजे पुलिस को मायापुरी के मोहन मंदिर के पास सड़क हादसे में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया।

    पुलिस को मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला। आस पास में पूछताछ के दौरान पता चला कि तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत भाग गया। इसी बीच पुलिस को पता चला कि उपचार के दौरान घायल युवक मायापुरी फेज एक निवासी सूरज ने दम तोड़ दिया है।

    जांच में पता चला कि घटना के समय सूरज अपने दोस्त दीपक के साथ जागरण में शामिल होने गया था। वहां से वह पैदल आ रहे थे। मोहन मंदिर के पास दोनों सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सोमवार को पुलिस ने सूरज के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री मालिक और श्रमिकों ने चोरी के संदेह में युवक को पीटा, मौत